16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काउंटिंग हाल में मोबाइल फोन, खाद्य पदार्थ ले जाने पर रहेगी पाबंदी

सुबह 6:30 बजे खुलेगा स्ट्रांग रूम, आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

विशेष संवाददाता, धनबाद.

चार जून को सुबह 6.30 बजे कृषि बाजार समिति में काउंटिंग एजेंट के सामने धनबाद, निरसा, सिंदरी, झरिया, बोकारो तथा चंदनकियारी के स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी. सुबह 8:00 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. काउंटिंग हाल में मोबाइल फोन, खाद्य पदार्थ ले जाने पर पाबंदी रहेगी. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुधवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ हुई बैठक में कही. उन्होंने कहा कि काउंटिंग में धनबाद, निरसा, सिंदरी, झरिया तथा चंदनकियारी के लिए 20 – 20 तथा बोकारो के लिए 24 टेबल होंगे. एक आरो टेबल रहेगा. पोस्टल बैलेट की काउंटिंग 40 टेबल पर की जाएगी. सभी अभ्यर्थी काउंटिंग एजेंट की सूची एक जून को शाम पांच बजे तक जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे. इसमें एजेंट किस विधानसभा के किस टेबल पर रहेंगे, इसका भी उल्लेख करना होगा. दो जून को प्राप्त सूची के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा फोटो युक्त आइ कार्ड जारी किया जाएगा.

चार जून को बाजार समिति ले जाया जायेगा पोस्टल बैलेट :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पोस्टल बैलेट के लिए पुराने समाहरणालय के ट्रेजरी में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. चार जून को सुबह छह बजे ट्रेजरी से काउंटिंग एजेंट के सामने मेजिस्ट्रेट, पुलिस फोर्स के साथ जीपीएस लगे वाहन में पोस्टल बैलेट कृषि बाजार समिति लाए जायेंगे. काउंटिंग के दौरान धनबाद, झरिया व निरसा के लिए काउंटिंग ऑब्जर्वर के थवसीलन तथा सिंदरी, बोकारो व चंदनकियारी के लिए काउंटिंग ऑब्जर्वर डीजे वसावा मौजूद रहेंगे. वहीं हर काउंटिंग टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे. प्रत्येक राउंड की गिनती की इनकोर पर ऑनलाइन एंट्री की जाएगी. उपायुक्त ने काउंटिंग के दौरान भारतीय चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया. बैठक में आरओ सेल के नोडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, भाजपा के प्रतिनिधि नरेंद्र त्रिवेदी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के अलावा अन्य उम्मीदवार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें