धनबाद.
वैलेंटाइन डे शुक्रवार को है. कपल्स को इसका बेसब्री से इंतजार है, तो इस मौके को कैश करने के लिए बाजार भी तैयार है. होटल-रेस्टोरेंट को सजाया गया है. कहीं कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था है, तो कहीं मॉक टेल व काक टेल की. वेलेंटाइन डे पर अनुमानित दो करोड़ के कारोबार का अनुमान है. जानकारी के मुताबिक धनबाद जिले में छोटे-बड़े लगभग 150 होटल-रेस्टोरेंट हैं. बड़े रेस्टोरेंट में जहां चार से पांच लाख का कारोबार होगा, वहीं छोटे रेस्टोरेंट में डेढ़ से दो लाख के कारोबार की उम्मीद है. इसे लेकर होटलों को 1.5 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है, वहीं गिफ्ट हैंपर व फूलों पर लगभग पचास लाख का कारोबार होगा.होलट-रेस्टोरेंट के महाप्रबंधकों ने कहा
होटल सोनोटेल के महाप्रबंधक ने कहा कि वैलेंटाइन डे का काफी इंतजार रहता है. यहां कैंडल लाइट बुफे डिनर की व्यवस्था है. कपल्स के लिए रूम के साथ डिनर स्पेशल का ऑफर दिया जा रहा है. वेडलॉक के महाप्रबंधक सोमेन के अनुसार हर साल यहां वेलेंटाइन डे पर ऑर्केस्ट्रा, कैंडल लाइट डीनर, मॉक टेल-काक टेल की व्यवस्था की जाती है. होटल रेडिशन में विशेष व्यवस्था की गयी है. होटल 17 डिग्री के महाप्रबंधक संतोष कुमार ने कहा कि इस बार कपल्स के लिए रेस्टोरेंट में ही गिफ्ट हैंपर की व्यवस्था है.
गिफ्ट कारोबारी ने कहा
ऑब्लाइज के संचालक सुरेंद्र अरोड़ा का कहना है कि वेलेंटाइन डे को लेकर गिफ्ट हैंपर, कार्ड का अच्छा कारोबार है. इधर, दो सालों से कार्ड का प्रचलन बढ़ा है. गिफ्ट दुकानदार सोनू ने बताया कि सभी कुछ यूनिक गिफ्ट देना चाहते हैं. इसकी पूरी व्यवस्था है.
फूल कारोबारी ने कहा
फूल कारोबारी नीरज ने बताया कि गुलाब का खूब कारोबार होता है. बेंगलुरु से गुलाब मंगाया गया है. इसके अलावा बंगाल से भी गुलाब मंगाये गये हैं. अनुमानित पांच से छह लाख के फूलों की बिक्री की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है