दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला सात को

2250 पदों पर नियुक्ति का मिलेगा मौका

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 1:43 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा सात अगस्त को अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर बरटांड़ धनबाद में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2024 का आयोजन किया जायेगा. इसमें स्थानीय स्तर पर विभिन्न कंपनियों व संस्थानों में 2250 पदों के लिए बेरोजगार युवक-युवतियां आवेदन कर सकते हैं. पूर्वाह्न 10 से अपराह्न 4 बजे तक चलने वाले रोजगार मेला में अभ्यर्थियों को बायोडाटा की दो प्रति में लेकर आना है. रोजगार मेला में नौ हजार से लेकर 52 हजार तक की नौकरी मिलेगी. इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में भाग लेने के लिए इच्छुक आवेदक का झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधन होना आवश्यक है. आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक,आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज का फोटो, नियोजनालय का निबंध कार्ड, अपना बायोडाटा एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र (न्यूनतम अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत) के साथ रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं. इस रिक्तियों के विरुद्ध भर्ती के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी हैं. नियोजनालय एवं विभाग मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version