– चुनाव कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त व बीमार कर्मचारियों का होगा कैशलेस इलाज

पूरे जिला में 60 अस्पतालों का चयन

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 2:03 AM

धनबाद. लोकसभा निर्वाचन के तहत कार्यरत सुरक्षा कर्मियों एवं अन्य मतदान कर्मियों को चुनाव कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त या बीमारी होने की स्थिति में त्वरित कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए पूरे जिला में 60 अस्पतालों का चयन किया गया है.

इन अस्पताल में होगा इलाज :

आरोग्य नर्सिंग होम धनबाद, आशीर्वाद पॉली क्लीनिक धनबाद, असर्फी अस्पताल धनबाद, अलकारी देवी हॉस्पिटल बिनोद बिहारी चौक, एशियन द्वारिका जालान अस्पताल, सीएचसी बाघमारा, सीएचसी बलियापुर, सीएचसी झरिया, सीएचसी निरसा, सीएचसी तोपचांची, सीएचसी टुंडी, सीएचसी गोविंदपुर, चौधरी नर्सिंग होम धनबाद, धनबाद नर्सिंग होम धनबाद, डॉ ज्योर्ति भूषण हेल्थ केयर एंड रिसर्च धनबाद, आइकॉन क्रिटिकल केयर धनबाद, जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, जेआइएमएसएआर हॉस्पिटल, लाइफ केयर हॉस्पिटल, नामधारी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पार्क क्लीनिक, पाटलीपुत्र नर्सिंग होम, प्रगति मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर, पूजा नर्सिंग होम निरसा, सम्रेंद्र नाथ चक्रवर्ती मेमोरियल नर्सिंग होम धनबाद, सर्वमंगला नर्सिंग होम धनबाद, श्रीराम हॉस्पिटल धनबाद, सनराइज हॉस्पिटल, सूर्योदय नर्सिंग होम एंड मेटरनेटी सेंटर, सूयश क्लीनिक, यूसीएचसी केंदुआडीह, यूसीएचसी सिंदरी, एसजेएएस हॉस्पिटल बिनोद बिहारी चौक, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, चंद्रमुखी हॉस्पिटल टुंडी, एमईडीआई हॉस्पिटल हीरक बाइपास, मातृ सदन झरिया, निचितपुर हॉस्पिटल, स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल कुमारधुबी, मायो हॉस्पिटल गोविंदपुर, कैलाश हॉस्पिटल बरटांड़, श्री जगरनाथ हॉस्पिटल स्टील गेट, एएसजी हॉस्पिटल, नयन दीप आइ हॉस्पिटल, झारखंड डायबेटिक एंड आई सेंटर, श्रेष्ठ नेत्रालय, डीविजनल रेलवे हॉस्पिटल, आइआरआइएस आइ हॉस्पिटल, एपी माइनस एरिया हॉस्पिटल, सेंट्रल हॉस्पिटल, रिजनल हॉस्पिटल मुगमा, यशलोक हॉस्पिटल, एमआइ रूम 154 बीएन, अविनाश हॉस्पिटल, नयनसुख नेत्रालय, सेंगर लाइफ केयर हॉस्पिटल, दृष्टि आई हॉस्पिटल, आम्रपाली आई हॉस्पिटल, संजीविनी नर्सिंग होम व सदन हॉस्पिटल.

Next Article

Exit mobile version