Loading election data...

मतदान के बाद इंक लगी अंगुली दिखाने पर खरीदारी में मिलेगी छूट

नगर आयुक्त ने चेंबर, आइएमए, रोटरी क्लब, धनबाद क्लब, यूनियन क्लब आदि संगठनों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 1:36 AM

मुख्य संवाददाता, धनबाद,

मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर सोमवार को नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त ने चेंबर, आइएमए, रोटरी क्लब, धनबाद क्लब, यूनियन क्लब आदि संगठनों के साथ की बैठक की. शत प्रतिशत मतदान कराने में सहयोग करने की अपील की. नगर आयुक्त ने उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वह अपने संस्थान व वीएएफ की बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि उनके सभी सदस्यों व कर्मियों तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है. आइएमए के प्रतिनिधि से अनुरोध किया गया कि सभी चिकित्सकों व नर्सिंगहोम, अस्पताल को निर्देश दें कि अपने बाह्य रोगी पुर्जा पर लोकसभा निर्वाचन के स्लोगन व मतदान की तिथि से संबंधित स्टीकर या मोहर लगाये. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष से अनुरोध किया गया कि सभी व्यवसायिक संस्थानों में ग्राहकों को दिये जाने वाले कैरी बैग (झोला-थैला) पर निर्वाचन से संबंधित स्लोगन व मतदान की तिथि अंकित करें, ताकि इसके माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा सके. चेंबर के सदस्यों ने कहा कि मतदान के पश्चात इंक लगी अंगुली दिखाने पर व्यवसायिक संस्थानों से खरीद पर छूट देने की योजना बनायी जा रही है. रोटरी क्लब के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे अपने स्तर से मतदाता जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार करें. धनबाद क्लब, लायंस क्लब व लिंडसे क्लब से अनुरोध किया गया कि उक्त मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित प्रचार-प्रसार करेंगे व अपने कर्मियों तथा आने वाले आंगतुकों-अतिथियों से लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान करने के लिए लोगो को प्रेरित करेंगे. मतदाता जागरूकता अभियान में शतप्रतिशत भागीदारी देने की बात कही गयी.

Next Article

Exit mobile version