Dhanbad news: बीबीएमकेयू : वर्ष 2025 में 79 कार्य दिवसों पर रहेगी छुट्टी
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) ने वर्ष 2025 के लिए अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है. इस साल विभिन्न पर्व-त्योहारों और अवकाशों के लिए कुल 91 छुट्टियां रहेंगी. इनमें 12 रविवार भी शामिल हैं.
धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) ने वर्ष 2025 के लिए अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है. इस साल विभिन्न पर्व-त्योहारों और अवकाशों के लिए कुल 91 छुट्टियां रहेंगी. इनमें 12 रविवार भी शामिल हैं. इस प्रकार, विश्वविद्यालय में 79 कार्य दिवस के दौरान अवकाश रहेगा. इसमें पांच प्रतिबंधित अवकाश भी शामिल हैं. विवि प्रशासन ने सात प्रतिबंधित अवकाश को सूची में शामिल किया है, लेकिन इनमें से केवल पांच दिन अवकाश लिया जा सकता है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छुट्टियों का निर्धारण छात्रों और कर्मचारियों की सुविधा के लिए किया है. इसमें समर वेकेशन और त्योहारों के अवकाश को प्राथमिकता दी गई है, ताकि शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से चल सके.अवकाश का वर्गीकरण
वर्ष 2025 में सबसे लंबी छुट्टी गर्मियों की होगी. इसमें एक से 20 जून तक कुल 20 दिनों का समर वेकेशन निर्धारित किया गया है. इसके बाद दीपावली और छठ के अवसर पर 18 से 29 अक्तूबर तक 12 दिनों की छुट्टी होगी.माहवार अवकाश का विवरण
विवि द्वारा जारी अवकाशों की सूची के अनुसार जनवरी में कुल सात छुट्टियां, जिसमें दो प्रतिबंधित अवकाश शामिल हैं. फरवरी में पांच छुट्टियां, इसमें एक प्रतिबंधित शामिल है. मार्च में पांच, अप्रैल में सात, मई में दो छुट्टियां, जून में एक प्रतिबंधित अवकाश समेत 22 छुट्टियां, जुलाई में दो, अगस्त में सात, इसमें एक प्रतिबंधित, सितंबर में 11 छुट्टियां जिसमें एक प्रतिबंधित अवकाश, अक्तूबर में 16 छुट्टियां, जिसमें एक प्रतिबंधित अवकाश शामिल हैं. नवंबर में दो छुट्टियां और दिसंबर में सात छुट्टियां होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है