मलेरिया की रोकथाम के लिए आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को
By Prabhat Khabar News Desk |
April 23, 2024 1:19 AM
वरीय संवाददाता, धनबाद,
25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक कई कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर विभाग ने पत्र के माध्यम से बताया है कि धनबाद एक मलेरिया प्रभावित जिला है. कार्यक्रम का उद्देश्य लक्षित जन समुदाय को मलेरिया के खतरों की जानकारी देकर इससे बचाव के प्रति जागरूकता लाना है, ताकि लोगों में मलेरिया से बचाव संबंधित आदतों का विकास हो. इसके अलावा मलेरिया के रोगियों की संख्या में कमी तथा मृत्यु रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा डायग्नोस्टिक टूल-आरडीके एवं दवा सभी जगह उपलब्ध है. मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में इसका समुचित प्रयोग किया जा सके तथा साफ-सफाई रखकर जल जमाव से बचा जा सके.
कई कार्यक्रम आयोजित करेगा विभाग :
विश्व मलेरिया दिवस की थीम “स्वास्थ्य समानता, लैंगिक समानता एवं मानव अधिकार है. विश्व मलेरिया दिवस पर 25 अप्रैल को प्रखंड स्तर पर निम्न कार्यक्रम होंगे. इनमें ग्रामसभा, एडवोकेसी वर्कशॉप का आयोजन, मीडिया ब्रिफिंग आदि प्रखंड स्तर एक दिन पूर्व कराये जायेंगे. वहीं प्रखंड स्तर पर सुबह प्रभात फेरी/ रैली निकाली जायेगी. इसके अलावा प्रखंड में विभागीय बैठक कर उनका उन्मुखीकरण कराना, मलेरिया से बचाव संबंधी उपाय अपनाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, स्कूलों में क्वीज आदि कार्यक्रम शामिल हैं.