21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे वाहन मालिक व चालक करेंगे इसीएल के खिलाफ आंदोलन

इसीएल प्रबंधन के तहत चलने वाले छोटे वाहनों का टेंडर निकाले जाने के विरोध में चालक व मालिक पांच जून से हड़ताल करने का आह्वान किया है.

मुगमा.

इसीएल प्रबंधन के तहत चलने वाले छोटे वाहनों का टेंडर निकाले जाने के विरोध में चालक व मालिक पांच जून से हड़ताल करने का आह्वान किया है. इसको लेकर रविवार को मुगमा डाक बंगला में बैठक हुई. एसोसिएशन के इसीएल जोन के केंद्रीय महासचिव दीपक दास ने कहा कि इसीएल प्रबंधन बड़ी कंपनियों के इशारे पर मुगमा क्षेत्र में 26 वाहनों का टेंडर निकाला है. इससे मालिक व चालकों के समक्ष रोटी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. कहा कि वह पिछले 30-40 वर्षों से इसीएल में छोटा वाहन भाड़ा पर चला रहे हैं. अब इसीएल प्रबंधन मनमानी कर रहा है. इसके विरोध में आंदोलन किया जायेगा. सेंट्रल पुल साइडिंग जाम कर ट्रांसपोर्टिंग ठप की जायेगी. पिछले वर्ष इसीएल प्रबंधन ने वार्ता के बाद एक्सटेंशन दिया था. आश्वासन दिया गया था कि किसी वाहन को नहीं निकाला जायेगा. पुराने गाड़ी मालिक को प्राथमिकता दी जायेगी. मौके पर केंद्रीय सचिव दीपक दास, सचिनंदन पात्रो, कौशिक कर्मकार, प्रशांतो मुखर्जी, राजेश सिंह, सपन चक्रवर्ती, तपन सिन्हा, पोरेशनाथ चटर्जी, जगदीश शर्मा, मो मकबुल, कुशेश्वर राम, छोटु खान, हैदर अली, मुखिया विमल रवानी, बहादुर प्रसाद, संजय साधु, अरुण सिंह, खुर्शीद आलम, गुड्डू, लाल बहादुर शास्त्री, पप्पू पासवान, मो राजन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें