dhanbadnews: धनबाद के किसी विधानसभा क्षेत्र में नहीं होगा री-पोल
धनबाद जिला के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के किसी भी बूथ पर री-पोल नहीं होगा. सभी 2372 मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को सही पाया गया है.
धनबाद.
धनबाद जिला के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के किसी भी बूथ पर री-पोल नहीं होगा. सभी 2372 मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को सही पाया गया है. गुरुवार को कृषि बाजार समिति प्रांगण स्थित स्ट्रांग रूम में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एस सुरेश कुमार, निरसा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक केएस कन्डास्वामी, धनबाद विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक तुकाराम हरिभाऊ मुंढे, झरिया विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डी प्रशांत कुमार रेड्डी, टुंडी विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक तरन प्रकाश सिन्हा तथा बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक हर्षित पी गोसावी ने संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि व निर्दलीय उम्मीदवारों की मौजूदगी में प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी की स्क्रूटनी की. सभी 2372 मतदान केंद्रों के पीठासीन पदाधिकारी की डायरी पढ़ी गयी. इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि तथा निर्दलीय उम्मीदवारों ने कोई आपत्ति नहीं जतायी. इसके बाद कहा गया कि यहां किसी बूथ पर री-पोल की जरूरत नहीं है. 23 नवंबर को मतगणना होगी. मौके पर सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निरसा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, धनबाद विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम राजेश कुमार, झरिया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, टुंडी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो, बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन समेत संबंधित विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है