dhanbadnews: 20 नवंबर को सभी प्रतिष्ठानों में रहेगा सवैतनिक अवकाश

विधानसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बीसीसीएल, एमपीएल, एसीसी लिमिटेड, हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, सेल, टाटा स्टील लिमिटेड समेत जिले के अन्य सभी सार्वजनिक, निजी व आउटसोर्सिंग संस्थानों को 20 नवंबर को सवैतनिक अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 1:35 AM
an image

धनबाद.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, मैथन पावर लिमिटेड, एसीसी लिमिटेड, हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, टाटा स्टील लिमिटेड समेत जिले के अन्य सभी सार्वजनिक, निजी व आउटसोर्सिंग संस्थानों को आगामी 20 नवंबर को सवैतनिक अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने कहा है कि बुधवार को धनबाद संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में मतदान निर्धारित है. दी रिप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपल एक्ट, 1951 की धारा 135 (बी) के अनुसार किसी कारोबार, व्यापार, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य प्रतिष्ठान में कार्यरत और लोकसभा या किसी राज्य की विधानसभा के लिए चुनाव में वोट देने के हकदार हर व्यक्ति को मतदान के दिन अवकाश दिया जाना है. सवैतनिक अवकाश स्वीकृत होने के कारण ऐसे किसी व्यक्ति के वेतन में कोई कटौती नहीं की जायेगी.

कल नि:शुल्क होगी पार्किंग, सुलभ शौचालय व सिटी बसों की सुविधा

धनबाद में बुधवार को झारखंड विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने की पहल के तहत नगर निगम के अंतर्गत चल रही सभी सिटी बसों का संचालन उस दिन नि:शुल्क होगा. इस समय निगम क्षेत्र में 11 सिटी बसों का संचालन कतरास, झरिया, मटकुरिया समेत विभिन्न क्षेत्रों के लिए हो रहा है. इसी तरह निगम क्षेत्र की सभी पार्किंग की सेवा भी मुफ्त मिलेगी. निगम क्षेत्र में सिटी सेंटर, हीरापुर, बैंक मोड़, सरायढेला, कतरास और झरिया में पार्किंग की सुविधा है. निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी सुलभ शौचालयों की सुविधा भी नि:शुल्क प्राप्त की जा सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version