आधे शहर में आज गुल रहेगी बिजली, डीवीसी करेगा मेंटेनेंस

डीवीसी ने गोधर वन व टू सर्किट से दोपहर दो से शाम पांच बजे तक की कटौती की घोषणा

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 1:45 AM

मेंटेनेंस कार्य का हवाला देते हुए डीवीसी ने रविवार को अपने गोधर सर्किट वन व टू से तीन घंटे बिजली कटौती की घोषणा की है. दोपहर दो बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक डीवीसी के गोधर सर्किट वन व टू से जेबीवीएनएल को होने वाली बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी. इसका असर आधे शहर पर पड़ेगा. बैंकमोड़, शास्त्री नगर, मटकुरिया, केंदुआ, करकेंद, नया बाजार, वासेपुर के अलावा ठाकुरकुल्ही, धैया, लाहबनी, धीरेंद्रपुरम, भेलाटांड़, धैया खटाल, मंडल बस्ती, सूर्य विहार कॉलोनी, जय प्रकाश नगर समेत अन्य इलाकों में रहने वाले लोग इससे प्रभावित होंगे.

हॉस्पिटल फीडर से पांच घंटे गुल रहेगी बिजली :

मेंटेनेंस कार्य के लिए जेबीवीएनएल ने हीरापुर सबस्टेशन से निकलने वाली हॉस्पिटल फीडर से रविवार को चार घंटे बिजली गुल रहेगी. सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक इस फीडर से बिजली गुल रहेगी. इससे बेकारबांध, एलसी रोड, रांगाटांड़, मनोरमनगर, कोर्टमोड़ समेत अन्य इलाकों में बिजली गुल रहेगी.

मेंटेनेंस कार्य के लिए सरायढेला में घंटों गुल रही बिजली :

शनिवार को मेंटेनेंस कार्य के लिए सरायढेला के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग समय पर सुबह से लेकर शाम तक बिजली गुल रही. ऐसे में सरायढेला इलाके में रहने वाले लोगों को शनिवार को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार शनिवार को सरायढेला के विभिन्न इलाकों में बिजली के जर्जर तारों को बदलने का कार्य किया गया. इस कारण बिजली काटी गयी.

इधर, ट्रक के धक्के से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त :

शनिवार की शाम सरायढेला के गोल बिल्डिंग-बलियापुर रोड स्थित नालंदा ग्रीन सिटी में ट्रक ने बिजली के पोल को टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे इसके आस-पास के इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गयी. सूचना पर पहुंचे जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने मरम्मत कार्य शुरू किया गया. देर रात तक मरम्मत कार्य पूरा करने के बाद इलाके की बिजली सप्लाई शुरू की गयी. वहीं ट्रक चालक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version