9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : आइआइटी आइएसएम में 17 विभागों में फैकल्टी के पदों पर होगी बहाली

यह एक रोलिंग विज्ञापन है, यानी पूरे वर्ष स्वीकार किये जायेंगे आवेदन

आइआइटी-आइएसएम ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए अपने यहां संचालित सभी 17 विभागों में फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. यह भर्ती असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों के लिए की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार अवसर है, जहां उन्हें शैक्षणिक और शोध क्षेत्र में योगदान देने का मौका मिलेगा. यह एक रोलिंग विज्ञापन है, यानी आवेदन पूरे वर्ष स्वीकार किये जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार आइआइटी आइएसएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इन विभागों में होगी भर्ती :

इस भर्ती के तहत एप्लाइड जियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट स्टडीज, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, और फिजिक्स सहित 17 विभागों में पद उपलब्ध हैं.

योग्यता और अनुभव की शर्तें :

सभी पदों के लिए न्यूनतम योग्यता पीएचडी और प्रासंगिक क्षेत्र में उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड है. असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-II) पद के लिए न्यूनतम तीन साल से कम अनुभव जरूरी है, असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-I) के लिए न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव चाहिए. जबकि एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों के लिए क्रमशः छह और दस साल का शिक्षण, शोध या औद्योगिक अनुभव आवश्यक है.

वेतन और अन्य लाभ :

फैकल्टी पदों के लिए आकर्षक वेतनमान सातवें वेतन आयोग के अनुसार होगा. असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-II) का शुरुआती वेतन 70,900 रुपये प्रति माह से शुरू होता है, वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-I) का शुरुआती वेतन 1,01,500 रुपये प्रति माह, एसोसिएट प्रोफेसर का शुरुआती वेतन 1,39,600 रुपये प्रति माह और प्रोफेसर पद पर 1,59,100 रुपये न्यूनतम वेतन मिलेगा. इसके साथ ही, शिक्षकों को शोध अनुदान, पेशेवर विकास भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं, बच्चों की शिक्षा भत्ता और स्थानांतरण खर्च प्रतिपूर्ति जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जायेंगी.

आरक्षण और विशेष प्रोत्साहन :

संस्थान सरकारी आरक्षण नीति का पालन करता है. इसमें एससी, एसटी, ओबीसी, इडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, महिला उम्मीदवारों को भी विशेष रूप से आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें