विशेष संवाददाता, धनबाद,
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन के लिए न्यू टाउन हॉल में धनबाद विधानसभा के 458 मतदान केंद्र के बीएलओ व सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया. उनको महिला, पुरुष, सीनियर सिटीजन, पर्सन विद डिसेबिलिटी (पीडब्ल्यूडी), दृष्टिबाधित मतदाता, वोटर इनफॉरमेशन स्लिप, वोटर कार्ड के अलावा आयोग द्वारा प्रमाणित अन्य 12 दस्तावेज, मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, रैंप, फर्नीचर, शेड, क्यू मैनेजमेंट, साइनेज लगाना, वोटर इनफॉरमेशन स्लिप बांटना इत्यादि के बारे में जानकारियां दी गयी.
पीठासीन पदाधिकारियों को दिया 2 बीयू कनेक्ट करने का प्रशिक्षण :
लोकसभा चुनाव के सफल व त्रुटि रहित क्रियान्वयन के लिए के निर्देश पर पीठासीन पदाधिकारियों को दो बैलट यूनिट कनेक्ट करने का प्रशिक्षण दिया. इस क्रम में सभी पीठासीन पदाधिकारियों को बताया गया कि मतदान के लिए यदि दो बैलट यूनिट मिलते हैं, तो वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट से कैसे सभी मशीनों को आपस में कनेक्ट करना है. इसकी सैद्धान्तिक व प्रायोगिक जानकारी मास्टर प्रशिक्षक पुष्कर चन्द्र झा एवं शिरोमणि दुबे के द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण सत्र में सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, उमेश लाल, संजय कुमार, दिलीप कर्ण, राजकुमार वर्मा उपस्थित थे.
बीएलओ मतदाताओं के बीच बांटेंगी वोटर पर्ची :
धनबाद विधानसभा के एआरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने कहा कि मतदान केंद्र में महिला, पुरुष एवं दिव्यांग व सीनियर सिटीजन मतदाताओं सहित तीन लाइन रहेगी. दिव्यांग एवं सीनियर सिटीजन मतदाताओं को अधिक देर तक लाइन में खड़ा नहीं करना है. बीएलओ को मतदान केन्द्र के बाहर रहकर कतार प्रबंधन में मतदाताओं को सहयोग प्रदान करना है. साथ ही उन्होंने बीएलओ को स्वयं मतदाताओं के बीच वोटर इनफॉरमेशन स्लिप बांटने का निर्देश दिया. इस दौरान एईआरओ सह अंचल अधिकारी धनबाद शशिकांत सिंकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद पल्लवी सिन्हा, अंचल अधिकारी पुटकी विकास आनंद, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.