28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम की सुरक्षा में आठ सौ जवान रहेंगे तैनात

हवाईअड्डा से कार्यक्रम स्थल तक रहेगा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

विशेष संवाददाता, धनबाद.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के धनबाद दौरा के दौरान आठ सौ से ज्यादा पुलिस कर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया है. हवाईअड्डा से लेकर मेगा स्पोर्ट्स कांपलेक्स तक सुरक्षा में जवान तैनात रहेंगे. सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन की अध्यक्षता में हुई बैठक में संबंधित प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, सिविल सर्जन, धनबाद अग्निशमन पदाधिकारी, धनबाद, कार्यपालक अभियंता/ संबंधित अभियंता, भवन प्रमंडल/विद्युत प्रमंडल/ पथ निर्माण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ब्रीफिंग की गयी. उपायुक्त ने कहा कि सभी अपने काम में अलर्ट और फोकस रहें. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियाें को अंतिम रूप दिया जा रहा है. हैलीपैड पर भी सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है. सभी स्थानों पर सुरक्षा बल की तैनाती, प्रवेश द्वार पर विशेष सुरक्षा, वीआइपी, लाभुक समेत आम नागरिकों के बैठने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये.

सिविल सर्जन एवं डॉक्टर अलर्ट मोड पर रहेंगे:

वहीं सिविल सर्जन एवं डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति कर अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. तय रूट मैप के अनुसार वाहनों की पार्किंग तथा कुछ स्थलों पर वाहनों की नो इंट्री रखने का निर्देश दिया है. अग्निशमन विभाग की गाड़ियां चिह्नित स्थानों पर उपलब्ध करने के निर्देश दिये गये हैं. मौके पर सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, निदेशक डीआरडीए, डीएसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, सिविल सर्जन, धनबाद अग्निशमन पदाधिकारी, धनबाद, कार्यपालक अभियंता/ संबंधित अभियंता, भवन प्रमंडल/विद्युत प्रमंडल/ पथ निर्माण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें