Dhanbad News : ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बन पहुंचा चोर, दो अंगुठियां चुरायीं, नकली रख भाग गया
हीरालाल केशर ज्वेलर्स में हुई घटना, बैंक मोड़ थाना में दर्ज की गयी प्राथमिकी
बैंक मोड़ की ज्वेलरी दुकानों में चोरी करने का अब चोरों ने नया तरीका निजात किया है. अब अपराधी ग्राहक बनकर आ रहे हैं और जेवर देखने के बहाने चोरी करके भाग जा रहे हैं. इस तरह का दूसरा मामला सोमवार को बैंक मोड़ के हरालाल केशर ज्वेलर्स में देखने को मिला. यहां एक ग्राहक ने सोने की दो अंगूठी चोरी कर ली. दुकान के कर्मचारी सुमित कुमार रवानी ने सोमवार को बैंक मोड़ थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामलाू दर्ज करवाया है.
असली ली और नकली रख कर भाग :
पुलिस ने बताया कि 21 दिसंबर को एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान पर गया था और उसने अंगुठी खरीदने की बात कही, दुकान के कर्मी उसे अंगूठी दिखाने लगे इस दौरान वह दो सोने की अंगूठियां, जिनकी कीमत लगभग 1.44 लाख रुपये थी, उन्हें निकाल लिया और उस ट्रे में दो नकली अंगूठी रख दिया. उसके बाद वह वहां से निकल गया. जब दुकानदार ने मिलान किया, तो उसको घटना की जानकारी मिली. दुकान के स्टॉफ ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है.सीसीटीवी में कैद है घटना :
घटना के बाद जब दुकान के संचालक ने सीसीटीवी कैमरा खंगालाू, तो देखा की उक्त व्यक्ति द्वारा कैसे सफाई से ऑरिजनल अंगठी निकाल ली गयी है और उसके बाद उसके स्थान पर नकली अंगूठी रखकर चलता बना. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है