19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– चिरकुंडा में व्यवसायी के घर हजारों की चोरी

चिरकुंडा में व्यवसायी के घर हजारों की चोरी

चिरकुंडा

. चिरकुंडा थाना क्षेत्र के ऊपर बाजार स्थित ललित अग्रवाल उर्फ कल्लू अग्रवाल के घर में चोर छत के सहारे घुसकर तीन मोबाइल, 10-12 हजार रुपए नगद सहित अन्य सामान ले भागे. गृहस्वामी पत्नी के साथ घर में ही सोया हुआ था. सुबह उठने पर चोरी के संबंध में पता चला. सूचना पर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और गृहस्वामी से जानकारी ली. जानकारी के अनुसार चोर घर के पिछवाड़े से छत पर चढ़ा और बाथरूम द्वारा ऊपर के कमरा में घुसकर उसमें रखी अलमारी को तोड़ दिया. अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ पाया गया और उसे बिछावन पर उलट दिया. जिस तरीके से अलमारी को उल्टा गया है, उससे से स्पष्ट है कि चोरों की संख्या दो-तीन होगी. ऊपर के कमरे से चोर क्या ले गये, इसका कोई अंदाजा गृहस्वामी को नहीं है, क्योंकि कमरा बंद रहता था. चोर सीढ़ी के सहारे ललित अग्रवाल के कमरे में आया जहां वह सोए हुए थे, लेकिन उनकी या उनकी पत्नी की नींद नहीं खुली. चोर कमरा से सिम लगा एक मोबाइल व दो बिना सिम का मोबाइल एवं नगद 10-12 हजार रुपए ले गये. थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि चोरी की घटना घटी है. सूचना के बाद जांच शुरू की गयी है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें