एनएच किनारे खुदिया फाटक की पांच दुकानों से दो लाख की चोरी

निरसा इलाके की पांच दुकानों में चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 1:53 AM

निरसा. निरसा थाना क्षेत्र में खुदिया फाटक एनएच के किनारे रविवार की देर रात चोरों ने आसपास की पांच दुकानों का ताला तोड़ कर लगभग दो लाख की संपत्ति चुरा ली. भुक्तभोगी दुकानदारों ने निरसा पुलिस से अलग-अलग शिकायत की है. थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने पहुंच कर छानबीन की. बताया जाता है कि खुदिया फाटक में देर रात चोरों ने दुकान का एसबेस्टस तोड़कर अंदर प्रवेश किया. सहाय कुमार की मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से 80 हजार रुपया का मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी कर ली. दीपक चौहान की ग्रॉसरी दुकान से पेप्सी, कोल्ड ड्रिंक्स सहित अन्य 20 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली. अशोक चौहान टेलर दुकान से कपड़ा सहित अन्य सामान ले भागे. विकास साव की राशन एवं ग्रॉसरी दुकान से फ्रीज तोड़ कर उसमें रखा सामान, दुकान में रखा सामान के अलावा गल्ला में रखा हजारों रुपया ले भागे. इसके अलावा भोली चौहान की गुमटी में रखा हजारों का सामान ले भागे. बताया जाता है कि पांच दुकानों से करीब दो लाख की चोरी हुई है. नेशनल हाइवे के किनारे आसपास की पांच दुकानों में चोरी की घटना से दुकानदार एवं आसपास के ग्रामीणों में दहशत है. खुदिया फाटक के समीप सेंट्रल पुल साइडिंग में रात्रि 10 बजे तक इसीएल की ट्रांसपोर्टिंग होती है. इसके विपरीत दिशा में लगातार 24 घंटे एमपीएल की एप्रोच रोड पर भी ट्रांसपोर्टिंग होती है. इसके बाद भी चोरी हो गयी. इस संबंध में थाना प्रभारी मनजीत कुमार ने कहा कि पुलिस लोकल लिंक का पता कर रही है. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

Next Article

Exit mobile version