घटना से किसानों में आक्रोश, मुखिया ने की शिकायत
बलियापुर.
बलियापुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में गुरुवार की रात चोरों ने सिंचाई के लिए खेतों में लगाये गये 16 पोल केबल काट लिया. इससे खेतों में सिंचाई कार्य ठप हो गया है. इससे किसानों में आक्रोश है. इस संबंध में भिखराजपुर पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार महतो ने विद्युत विभाग के अधिकारियों शिकायत की है. उन्होंने बताया कि चोरों ने केबल तार काटने के बाद जोरिया किनारे उसे जला कर अल्युमिनियम तार निकाल कर ले गये. केबल की कीमत हजारों रुपये बतायी जाती है.
थाना में कोई शिकायत नहीं :
इस संबंध में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर उमेश कुमार सिंह ने कहा कि केबल चोरी की जानकारी नहीं है. कृषि कार्य के लिए विभाग द्वारा केबल लगाया गया है. पहाड़पुर के किसान खेतों में गर्मी की सब्जी लगाये हैं. केबल चोरी होने से सिंचाई कार्य बंद हो गया है. मुखिया दिलीप कुमार महतो ने विभाग से अविलंब नया केबल लगा कर खेतों में बिजली बहाल करने की मांग की है. इस संबंध में बलियापुर थानेदार आशीष भारती का कहना है कि केबल चोरी होने की शिकायत थाना में नहीं की गयी है.
मुराईडीह कॉलोनी के तीन सौ श्रमिकों में बिजली आपूर्ति ठप
बरोरा.
बीसीसीएल मुराइडीह श्रमिक काॅलोनी में नदी किनारे ऊपर साइड में तीन दिन से लगभग तीन सौ श्रमिक आवासों में बिजली आपूर्ति ठप है. इससे लोगों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश है. लोगों का कहना है कि बुधवार को ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के बाद इलाके में बिजली गुल है. इससे गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभाग की मरम्मत का काम चल रहा है. इस संबंध में बीसीसीएल प्रबंधन का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर में लोड बढ़ने के कारण आये दिन बिजली की समस्या हो रही है. शनिवार से बिजली बहाल होने की संभावना है.