जामबोनी में चोरों ने 1.28 लाख का तार काटा, केस दर्ज

On Friday night, thieves cut 11 pole electric wires in Jamboni near Mohul Bagan Colony of Gulfarbari OP area. The value of the cut wire is said to be Rs 1 lakh 28 thousand.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 1:44 AM

मुगमा.

गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र की मोहुल बगान कॉलोनी के समीप जामबोनी में शुक्रवार की रात चोरों ने 11 पोल बिजली तार काट लिया. काटे गये तार की कीमत एक लाख 28 हजार रुपये बतायी जाती है. इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता आलोक कुजुर ने गलफरबाड़ी ओपी में मामला दर्ज कराया है. चोरों ने एक पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जाता है कि कॉलोनी के समीप बन रहे घरों व जामबोनी बस्ती में विद्युतीकरण के लिए नया पोल व तार लगाया जा रहा है. घटना से बस्ती में बिजली आपूर्ति प्रभावित नहीं हुई है.

पहाड़पुर में केबल काटने के मामले में केस नहीं

बलियापुर.

बलियापुर क्षेत्र के पहाड़पुर में गुरुवार की रात चोरों द्वारा 16 पोल केबल काटे जाने के मामले में अब तक बलियापुर थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ है. थाना प्रभारी आशीष भारती ने बताया कि किसी ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. इधर, भिखराजपुर पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार महतो ने कहा कि विद्युत विभाग को घटना की सूचना दी गयी है. किसान सुधीर महतो, फटीक महतो, सतीश महतो, सुजीत महतो, दिनेश महतो, संजय कुमार महतो, बबलू कुमार महतो, सुजान महतो का कहना है कि केबल काटने की घटना के बाद दो दिनों से खेतों में सिंचाई नहीं होने से सब्जी के पौधे मुरझाने लगे हैं. विभाग अविलंब नया तार लगा कर बिजली बहाल करे.

Next Article

Exit mobile version