खदान में घुसे चोर, अंदर जाने से इंकार करने पर सीआइएसएफ को लोगों ने घेरा

चोरों की पकड़ने खदान के अंदर नहीं जाने से जवानों के खिलाफ आक्रोश

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 2:11 AM

कतरास.

बीसीसीएल कतरास क्षेत्र की केशलपुर दो नंबर सीम में रविवार की देर रात चोरी के प्रयास के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सीआइएसएफ क्यूआरटी को फजीहत की. खंटों घेरे रखा. बाद में झींझीपहाड़ी मुखिया प्रतिनिधि गणेश महतो व प्रबुद्ध लोगों के समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए और जवानों को छोड़ दिया. बताया जाता है कि रविवार की रात दो नंबर सीम में पंप ऑपरेटर सहित अन्य कर्मी खदान के अंदर गये, तो पता चला कि स्टोपेज को चोर तोड़कर जलापूर्ति के लिए लगे पंप खोलने के फ़िराक में है. यह भांप कर कर्मी खदान से बाहर निकल कर अन्य कर्मियों सहित ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. सूचना पर दर्जनों लोग खदान पहुंच गये. इसी बीच सीआइएसएफ क्यूआरटी भी वहां पहुंची.

सीआइएसएफ जवानों पर लगे कई गंभीर आरोप

लोगों ने खदान के अंदर चोर होने की जानकारी दी. लेकिन सीआइएसएफ खदान के अंदर जाने से इंकार करने लगा. उसके बाद स्थानीय लोग बीसीसीएल कर्मियों के साथ खदान के अंदर प्रवेश करने लगे. इस पर जवानों ने लोगों को रोक दिया. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गये और जवानों को घेर लिया. कई गंभीर आरोप भी लगाये. बताया जाता है कि रामकनाली ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर मौके पर पहुंचे थे. लेकिन जानकारी लेकर वहां से लौट गये. इस दौरान चोर कुछ सामान चोरी कर दूसरे रास्ते से निकल गये. लगातार चोरी होने से इलाके में जलापूर्ति व्यवस्था ठप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version