हरिहरपुर में रेलकर्मी के घर नगदी समेत छह लाख के जेवरात ले भागे चोर
हरिहरपुर में रेलकर्मी के घर चोरी
छत पर सोया था पूरा परिवार, नीचे अपराधियों ने कर दिया घर को साफ
गोमो.
हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संथालडीह निवासी रेलकर्मी रामचंद्र ठाकुर के घर से शुक्रवार की रात 20 हजार नगदी समेत करीब छह लाख रुपये के जेवरात की चोरी हो गयी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. जानकारी के अनुसार रामचंद्र ठाकुर का परिवार गर्मी के कारण छत पर सो रहा था, जिसका लाभ उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया. घरवालों को सुबह उठने के बाद चोरी होने की जानकारी मिली. निचले तल में कई ताले टूटा हुए थे. सभी सामान बिखरे पड़े थे. चोरों ने बक्सा तथा अलमारी का ताला तोड़कर सोने के तीन हार, सोने की दो चेन, चार जोड़ी कानबाली एवं चांदी की चार जोड़ी पायल, चांदी की सिकड़ी, बच्चों की चांदी का जेवर तथा बीस हजार रुपये नगद की चोरी हुई है. चोरी गये सामानों का अनुमानित मूल्य करीब छह लाख रुपए आंका जा रहा है. बच्चों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक समेत कई महत्वपूर्ण कागजात गायब है. पुलिस घटना की सूचना पाते ही घटनास्थल पहुंची और पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी ली. रामचंद्र ठाकुर ने चोरी की इस घटना को लेकर स्थानीय थाना में शिकायत की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है