वरीय संवाददाता, धनबाद,
सरायढेला थाना क्षेत्र के दो घरों को चोरों ने बुधवार को निशाना बनाया. चोरों ने सीएमपीएफ को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी नवीन कुमार के बंद आवास से लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. गुरुवार को नवीन कुमार ने पुलिस को बताया : वह तेलांगाना के रहने वाले हैं और धनबाद में एक निजी कंपनी में काम करते हैं. 15 दिन पहले जरूरी काम से हैदराबाद चले गये. इस बीच मकान मालिक भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए चले गये. इसके बाद घर में चोरी हो गयी. गुरुवार को लौटने के बाद चोरी की जानकारी हुई. चोर अलमारी में रखे 150 ग्राम सोना, 400 चांदी और कई कीमती अभूषण और सामान ले गये हैं. इनकी कीमत लगभग 14 लाख रुपये है. सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा लीपीडीह में रहने वाले रविंद्र भूषण पंडित ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल की शाम सात बजे अपने घर में ताला लगाकर काम पर चले गये. अगले दिन 24 अप्रैल की सुबह आठ बजे घर पहुंचे, तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा, तो पता चला कि चोरों ने अलमारी और बक्सा तोड़ कर उसमें रखे सोने की दो कानबाली, एक मंगटीका, पांच नथनी, एक जोड़ा कंगन, दो अंगुठी, दो जितिया, एक जोड़ा झूमका, चांदी का पायल और चैन के अलावा 20 हजार रुपये नकद की चोरी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है