Dhanbad News: रेलवे के ट्रैक्शन सब स्टेशन से ट्रांसफॉर्मरों का 40 लाख का क्वायल खोलकर ले गये चोर

Dhanbad News: प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के समीप हुई. रेलवे के सुरक्षा बलों व कर्मियों को भनक तक नहीं लगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 1:36 AM
an image

Dhanbad News: प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के समीप हुई. रेलवे के सुरक्षा बलों व कर्मियों को भनक तक नहीं लगी.

Dhanbad News: प्रधानखंता स्टेशन स्थित रेलवे के ट्रैक्शन सब स्टेशन से दो पावर ट्रांसफॉर्मर से क्वायल की चोरी हो गयी. चुराये गये क्वायल की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बतायी जाती है. इस संबंध में आरपीएफ में शिकायत दर्ज करायी गयी है. आरपीएफ, सीआइबी समेत अन्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गयी है. घटना 30 जनवरी की रात की है. चोरों ने दोनों पावर ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त कर हजारों लीटर तेल को गिराकर बर्बाद कर दिया. आशंका जतायी जा रही है कि यहां और सामानों की चोरी हुई है. घटना के बाद आरपीएफ ने इस क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी है.

अपग्रेडेशन के बाद कमरे में रखे गये थे पुराने ट्रांसफॉर्मर

बताया जाता है कि ट्रैक्शन सब स्टेशन में 2017 में पावर ट्रांसफॉर्मरों को अपग्रेड किया गया था. पुराने 13.5 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मरों सब स्टेशन के एक कमरे में रखा गया था. चोरों ने ट्रांसफाॅर्मर को पहले खोला और फिर उसका क्वायल निकाल लिया. रेलवे को इसकी जानकारी पांच फरवरी को मिली. इसके बाद शिकायत आरपीएफ में दर्ज करायी गयी. मामले को सीआइबी देख रही है.

घटनास्थल पर खाना का रैपर व पानी बोतल मिला

जिस जगह चोरी की घटना हुई है. वहां से खाने का रैपर और पांच बोतल पानी मिला है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रांसफॉर्मर का क्वायल निकालने में काफी समय लगा होगा. लेकिन स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवानों व कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. वहां ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से सीआइबी पूछताछ कर रही है. वहां आने वालों का मोबाइल लोकेशन निकाला जा रहा है.

दो फरवरी की रात को भी आये थे चोर

बताया जा रहा है कि चोरी की घटना होने के बाद फिर से रात करीब 1.15 बजे चोरों को देखा गया. बताया जा रहा है कि ट्रांसफॉर्मर को खोल कर क्वायल निकाल कर ले जाना आसान नहीं है. कई लोगों ने मिल कर इस घटना को अंजाम दिया होगा, जबकि वहां 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version