न्यू माइनस कॉलोनी का मामला, पुलिस छानबीन में जुटी
Dhanbad News : सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल की न्यू माइनस कॉलोनी में मंगलवार की रात चोरों के एक दल ने धावा बोलकर एक साथ छह आवासों का ताला तोड़ आठ लाख की संपत्ति चुरा ली. उनमें चार आवासों से स्वर्ण आभूषण एवं नगदी शामिल है. बताया जाता है कि कि मंगलवार की रात चोरों ने न्यू माइनस आवास संख्या एम/982 बीसीसीएल के सेवानिवृत्त कर्मी दारोगा राय के आवास का मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर आवास में चार अलमारी का लॉकर तोड़ दिया और उसमें रखे सोने की चेन, कानबाली, अंगूठी, सोने की चूड़ी, चांदी की पायल दो जोड़ी और करीब 25 हजार रुपये नगदी सहित लगभग ढाई लाख की संपत्ति चुरा ली. जानकारी के अनुसार गृहस्वामी की पत्नी सीता देवी का निधन हो गया था. शव लेकर वह सपरिवार रविवार को आवास बंद कर अपने पैतृक गांव केशवपुर, जिला वैशाली, बिहार अंतिम संस्कार के लिए गए हुए हैं. उसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया.अन्य आवासों में भी दिया घटना को अंजाम
आवास संख्या एम/1089 निवासी बीसीसीएलकर्मी सुनील पाठक के आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने दो अलमारी का लॉकर तोड़ा. लॉकर में रखे सोने की बाली, चेन, दो जोड़ी पायल, चांदी के 13 सिक्के, 20 हजार नगदी सहित लगभग 2. 50 लाख की संपत्ति चुरा ली. चोरों ने आवास संख्या एम / 1071 निवासी राज किशोर साव के आवास का मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर दो अलमारी का ताला तोड़ कर सोने की दो जोड़ी बाली, एक जोड़ी झुमका, एक सोने का टॉप, चांदी की हसली, हाथ का बाला, चांदी की तीन जोड़ी पायल, कमरधनी, चाबी रिंग, तथा 50 हजार रुपये नगद सहित लगभग तीन लाख रुपए की संपत्ति चुरा ली. गृहस्वामी राज किशोर साव घर बंद कर अपनी बेटी के यहां अहमदाबाद गये हुए हैं. एक अन्य घटना में बीसीसीएल के सुदामडीह अस्पताल में कार्यरत शोभा देवी के आवास संख्या एम /1197 का ताला तोड़कर चोरों ने सोने की एक जोड़ी टॉप, 12 हजार नगद सहित 40 हजार की संपत्ति चुरा ली. चोरों ने धर्मेंद्र यादव एवं प्रकाश सुपकार के आवास का ताला तोड़ा, लेकिन सामान नहीं ले जा सके.सूचना मिलने के बाद सुदामडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची और शोभा देवी के आवास पर लगा सीसीटीवी कैमरा फुटेज को खंगाला. उसमें दिख रहा है कि रात एक बज कर 20 मिनट पर चार लोग मुंह ढंक कर घर घुस रहे हैं. पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है. इस संबंध में सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. उद्भेदन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है