Loading election data...

सकारात्मक सोच रखें, हमेशा बड़ा लक्ष्य तय करें : डीपी

अभ्यर्थियों के लिए पांचवां मार्गदशी बैच शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 2:01 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बीसीसीएल के मानव संसाधन विकास विभाग प्रशिक्षण केंद्र, जगजीवन नगर में सोमवार को कंपनी के खनन पर्यवेक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के लिए पांचवें मार्गदशी बैच की शुरुआत की गयी. बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक (डीपी) मुरलीकृष्ण रमैया ने इसकी शुरुआत की. उन्होंने अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमेशा सकारात्मक सोच रखें. जीवन में अपने लिए बड़ा लक्ष्य तय करें और उसे कैसे पाना है, उस दिशा में परिश्रम करें. बीसीसीएल द्वारा दिए जा रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण व मार्गदर्शन का पूरा लाभ उठायें. मौके पर महाप्रबंधक (कार्मिक/जेएमपी) डीके बेहरा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) एसके सिंह, मुख्य प्रबंधक (खनन) आरएन विश्वकमां, मुख्य प्रबंधक (खनन) मणिकांत पांडे, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) कुमार मनोज व वरिष्ठ प्रबंधक (खनन) आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version