9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहे थर्ड जेंडर : डीसी

उपायुक्त माधवी मिश्रा बुधवार को अखिल भारत किन्नर समाज के महाअधिवेशन में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने थर्ड जेंडर के अधिकारों को लागू करने अलग सेल का गठन किया है.

धनबाद.

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा बुधवार को अखिल भारत किन्नर समाज के महाअधिवेशन में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने थर्ड जेंडर के अधिकारों को लागू करने और उसकी निगरानी के लिए एक अलग सेल का गठन किया है. इसलिए थर्ड जेंडर को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए. सबके लिए समान व्यवहार, समान अधिकार और समान अवसर प्रदान करने तथा समाज के अधिकारों और कल्याणकारी योजनाओं को क्रमशः लागू करने के लिए सरकार के साथ धनबाद जिला प्रशासन भी प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि किन्नर समाज के लोग दुनिया भर में बेहतरीन काम कर रहे हैं. इससे अन्य लोग प्रेरित हो रहे हैं. उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि अधिवेशन में जो सीखा है, उसे अपने जीवन में अवश्य उतारें.

शॉल ओढ़ा एवं मोमेंटो देकर किया सम्मानित

महाअधिवेशन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सहयोग करने के लिए किन्नर समाज ने उपायुक्त को दुआएं दी. साथ ही शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, किन्नर समाज की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी नायक, आलव्या नायक, बबीता नायक, ज्योति नायक, जोधाबाई नायक, अरुणा नायक, लालन नायक, मुन्नी नायक, श्वेता किन्नर, निर्मला किन्नर, रेखा किन्नर, राखी किन्नर आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें