17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: रेलवे के इंजीनियर से छिनतई व मारपीट में तीन गिरफ्तार

Dhanbad News:लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद. पाथरडीह में 13 जनवरी को हुई थी घटना.

Dhanbad News:लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद. पाथरडीह में 13 जनवरी को हुई थी घटना.

गिरफ्तार तीनों युवक व जानकारी देते इंस्पेक्टर.

Dhanbad News:पाथरडीह में रेलवे के कैरेज एंड वेगन विभाग के सेक्शन इंजीनियर मो मिन्हाज से छिनतई व मारपीट मामले में सुदामडीह पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को सुदामडीह थाना में प्रेस वार्ता में जोड़ापोखर इंस्पेक्टर पंकज भूषण ने यह जानकारी दी. इंस्पेक्टर ने बताया कि सिंदरी डीएसपी के नेतृत्व में लूटे गये मोबाइल के सीडीआर के आधार पर इस मामले में नुनूडीह काली मंदिर निवासी रोहन विश्वकर्मा (21), सुजल गुप्ता (23 ) तथा कतरास के झारखोर निवासी ऋषि मोहन सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

रेल कर्मी से विवाद के बाद हुई थी घटना

मामले के अनुसंधान में यह बात सामने आयी कि पाथरडीह रेलवे में कार्यरत रेल कर्मी ऋषि मोहन सिंह का सेक्शन इंजीनियर मिन्हाज के साथ घटना के पहले चादरा कटिंग को लेकर विवाद हुआ था. ऋषि मोहन ने मोहन बाजार के अमन रवानी से संपर्क कर इसका बदला लेने का प्लान बनाया. अमन रवानी ने अपने दोस्त रोहन विश्वकर्मा, सुजल गुप्ता, सन्नी पासवान व सूरज पाठा के साथ मिल कर 13 जनवरी को 7 डेज होटल के पास सेक्शन इंजीनियर के साथ मारपीट कर उनका मोबाइल, पर्स व रुपये छीन लिया. लूटा गया मोबाइल रोहन विश्वकर्मा के पास से पुलिस ने बरामद किया. घटना में प्रयुक्त बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है. छापेमारी में सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक, पुअनि मो अफरोज सुदामडीह थाना, पुअनि जगमोहन बानरा, सअनि उमेश लाल राय आदि शामिल थे. इस संबंध में सुदामडीह थाना में कांड संख्या 04/25 के तहत मो मिन्हाज ने मामला दर्ज कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें