मैथन और आदित्यपुर पुलिस ने की शिवलीबाड़ी में छापेमारीआदित्यपुर की फैक्ट्री से लोड छड़ को लातेहार के बजाये पटना ले जाकर बेच दिया
मैथन.
मैथन और आदित्यपुर पुलिस ने शनिवार की रात धोखे से 20 लाख रुपये के छड़ बेचने के मामले में कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के शिवलीबड़ी निवासी मास्टर माइंड एंथनी व ट्रक संख्या (जेएच 10 एजे 4986) के चालक मोहम्मद नसीम, खलासी गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रक के चालक व खलासी को पकड़ा. दोनों की निशानदेही पर मास्टरमाइंड एंथोनी को शिवलीबाड़ी से गिरफ्तार किया. आदित्यपुर पुलिस तीनों को अपने साथ ले गयी.क्या है मामला :
बताया जाता है कि सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित एक टीएमटी फैक्ट्री में 12 अप्रैल को 20 लाख का छड़ लोड किया गया था. छह को लातेहार ले जाना था, लेकिन मास्टरमाइंड, ट्रक चालक व खलासी छड़ को लातेहार ले जाने के बजाय पटना ले जाकर बेच दिया. इस संबंध में ट्रांसपोर्टर ने आदित्यपुर थाना में शिकायत की. जांच में पता चला कि उक्त ट्रक मैथन क्षेत्र में चल रहा है. आदित्यपुर पुलिस ने मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन से संपर्क कर मामले की जानकारी दी. मैथन पुलिस ने आदित्यपुर पुलिस के सहयोग से मैथन टोल प्लाजा के समीप से उक्त ट्रक को पकड़ा. चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है