Dhanbad News : दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार, एक फरार
Dhanbad News : बरमसिया में दो दुकानों में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन
Dhanbad News : धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया रानी रोड भूदा में गुरुवार की रात दो दुकानों में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में कर दिया. इस चोरी की घटना में शामिल दो नाबालिग समेत एक मास्टरमाइंड अभिषेक उर्फ रेमो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं दुकान से चोरी किये गये 30 मोबाइल, एक लैपटॉप समेत अन्य कीमती सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है. वही एक आरोपी अब भी फरार है. बता दें कि गुरुवार की रात चोरों ने रानी रोड भूदा स्थित रामेश्वर प्रसाद के मोबाइल व कपड़े की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों से उन्हें दुकान में चोरी होने की जानकारी मिली. वे पहुंचे तो देखा की दुकान की एस्बेस्ट्स की छत को काटकर चोरों ने प्रवेश किया और घटना को अंजाम दिया.
सीसीटीवी कैमरे से चाेरों की हुई पहचान :
रानी रोड भूदा स्थित रामेश्वर प्रसाद के दोनों दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले एक चोर की पहचान कर उसे हिरासत में लिया. बाद में पूछताछ में उक्त चोर ने अन्य तीन के नाम बताये. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है