Dhanbad News: जीनागोड़ा हिंसक झड़प मामले में तीन केस दर्ज

Dhanbad News: पुलिस कर रही घटनास्थल पर कैंप, सुरक्षा के बीच देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी का काम चालू

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 1:19 AM
an image

Dhanbad News: पुलिस कर रही घटनास्थल पर कैंप, सुरक्षा के बीच देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी का काम चालूआउटसोर्सिंग कैंप के पास तैनात पुलिस बल.

Dhanbad News:अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जीनागोड़ा स्थित देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना में शनिवार को आउटसोर्सिंग कंपनी समर्थकों व ग्रामीणों में हिंसक झड़प, पत्थरबाजी, फायरिंग व बमबाजी मामले में रविवार को तीन अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं. अलकडीहा ओपी के सअनि आरके सिंह के बयान पर आउटसोर्सिंग कंपनी के सात तथा सुरंगा के सात नामजदों के अलावा अज्ञात 50 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं ग्रामीण मिथुन बाउरी की शिकायत पर देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के एमडी एलबी सिंह, निदेशक कंभुनाथ सिंह, एनटीएसटी पीओ संजीव कच्छप, प्रबंधक ए विश्वकर्मा, सतीश महतो, सीताराम महतो, विकास महतो, राधू महतो, आकाश महतो समेत अज्ञात 50 पर केस दर्ज किया गया है. वहीं तीसरा मामला पीओ संजीव कच्छप की शिकायत पर ग्रामीण पांडव रजक समेत 30-35 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इधर, घायल रेखा देवी ने अलकडीहा ओपी में कुंभनाथ सिंह, शीतला सिंह समेत करीब एक दर्जन आउटसोर्सिंग समर्थकों के खिलाफ शिकायत की है.

घटना को लेकर जीनागोड़ा व सुरुंगा में तनाव

घटना को लेकर जीनागोड़ा व सुरंगा क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. घटना के बाद देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना में पुलिस कैंप कर रही है. जिला प्रशासन की ओर से झरिया अंचल के कर्मचारी निरोज प्रजापति को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. रविवार को सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम व जोड़ापोखर इंस्पेक्टर पंकज भूषण ने घंटों अलकडीहा ओपी में बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली. अलकडीहा पुलिसने इलाके में गश्ती बढ़ा दी है. रविवार को पुलिस सुरक्षा के बीच देवप्रभा आउटसोर्सिंग में काम चालू कर दिया गया है.

ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की दी चेतावनी

ग्रामीण पांडव रजक का आरोप है कि स्थानीय भाजपा नेता सतीश महतो के सहयोग से आउटसोर्सिंग कंपनी का ओबी रैयती जमीन पर जबरन डंप किया जा रहा है. घटना के दौरान सतीश महतो के समर्थकों ने आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थन में कई ग्रामीणों को बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया. ग्रामीण एक साल से रैयती जमीन पर ओबी डंप का विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से शिकायत की गयी थी. इसके बाद बलियापुर के पूर्व सीओ द्वारा अलकडीहा ओपी में आउटसोर्सिंग कंपनी व समर्थकों पर अलकडीहा ओपी मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस घटना की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करे अन्यथा सुरुंगा के ग्रामीण उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करेंगे.

वीडियो फुटेज से आरोपियों की पहचान में जुटी है पुलिस

जीनागोड़ा में देवप्रथा आउटसोर्सिंग कंपनी समर्थकों और ग्रामीणों में हिंसक झड़प के दौरान घायल हुए तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों से दुर्व्यवहार मामले में पुलिस गंभीर है. पुलिस वीडियो फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version