15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : डकैती की योजना बनाते बरवाअड्डा में तीन शातिर पकड़ाये

पुलिस को देख भाग रहे अपराधियों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली व अन्य सामान बरामद, दुर्घटना के बाद अंधेरे का फायदा उठा भाग गये तीन अपराधी, पकड़े गये अपराधियों पर विभिन्न थानों में दर्ज हैं कई मामले

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह-बरवाअड्डा सड़क पर शुक्रवार की रात गश्ती दल ने तीन शातिर अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गये लोगों में जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के लखुनडीह के जमाल अंसारी (45), इसी थाना क्षेत्र के मुगिया निवासी अनाउल अंसारी उर्फ एनुल अंसारी (54), बहाउद्दीन मियां (46) शामिल हैं. इसे लेकर शनिवार को बरवाअड्डा थाना परिसर में सिटी एसपी अजीत कुमार ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि अपनी टीम के साथ रात्रि गश्ती में निकले थे. इस दौरान आठ लेन रोड मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के समीप सुनसान जगह पर संदिग्ध अवस्था में एक स्कार्पियो वाहन देखा. उसपर सवार लोगों से पूछताछ करने पर चालक तेज गति से वाहन लेकर भागने लगा. इस क्रम में कुर्मीडीह चौक के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. पुलिस ने वहां से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं अन्य तीन अपराधी जामताड़ा के फारूख अंसारी, मोदी अंसारी, छोटे अंसारी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक हेक्सा ब्लेड, एक लोहे का नुकीला रड (ताला तोड़ने के लिए) , एक पिलास एक, दो मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने डकैती की योजना बनाने की बात स्वीकार कर ली है. ये बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. ये लोग संगठित होकर डकैती, लूट, चोरी, अपहरण, वाहन चोरी, मवेशी चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.

फारुख अंसारी है गिरोह का सरगना :

गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि इस गैंग का सरगना नारायणपुर-जामताड़ा के रहनेवाले फारुख अंसारी है. गिरोह में आधा दर्जन शातिर अपराधी शामिल हैं. फारुख ही डकैती, चोरी, लूट, मवेशी चोरी, वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाता था. फिर सभी चारपहिया वाहन से पहुंचते हैं और घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी से ही टुंडी रोड होते हुए जामताड़ा निकल जाते थे. सभी मिलकर धनबाद, गिरिडीह, देवघर, बोकारो, जामताड़ा आदि जिलों में डकैती, सड़क लूट, मवेशी चोरी समेत अन्य घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

गिरफ्तार अपराधियों का इतिहास :

जमाल अंसारी के खिलाफ जामताड़ा, गिरिडीह व देवघर जिले में सात मामले दर्ज हैं. अनाउल अंसारी के खिलाफ जामताड़ा, गिरिडीह व देवघर में चार कांड अंकित हैं. वहीं बहाउद्दीन मियां के खिलाफ दो कांड दर्ज है. सभी फरार वारंटी हैं.

गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर आते थे अपराधी :

पुलिस ने अपराधियों के पास से स्कार्पियो संख्या जेएच 10 टी 2131 जब्त किया है. छानबीन में यह नंबर किसी दूसरे वाहन का निकला. पुलिस संभावना जता रही है कि गाड़ी चोरी की होगी. पुलिस का कहना है कि ये लोग शातिर अपराधी हैं. गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने आते हैं.

पुलिस टीम को मिलेगा इनाम :

छापेमारी दल में शामिल थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, पुअनि सुनील कुमार पांडेय, आरक्षी विजय यादव व प्रकाश यादव को इनाम दिया जायेगा. सीटी एसपी ने कहा कि थाना प्रभारी श्री रवि ने एक बडे संगठित गिरोह के अपराधियों को पकड़ा है. इसके लिए एसएसपी इन्हें सम्मानित कर इनाम देंगे. मौके पर डीएसपी शंकर कामती, थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें