Dhanbad News: निरसा से तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
Dhanbad News: पीठाकियारी गांव में पुलिस की छापेमारी, 10 मोबाइल, 16 सिम समेत कई दस्तावेज जब्त.
Dhanbad News: पीठाकियारी गांव में पुलिस की छापेमारी, 10 मोबाइल, 16 सिम समेत कई दस्तावेज जब्त.
गिरफ्तार तीनों अपराधी व जानकारी देते निरसा एसडीपीओ व अन्य.Dhanbad News: धनबाद के निरसा के पीठाकियारी गांव से पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनलोगों के पास से 10 मोबाइल, 16 सिम समेत कई दस्तावेज जब्त किया है. यह जानकारी मंगलवार को निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने मैथन स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पीठाकियारी में साइबर अपराधियों की सक्रियता की सूचना पर साइबर थाना व निरसा पुलिस ने संयुक्त रूप से छोटकू रविदास के घर में छापेमारी की. इस दौरान उसके घर से मुकेश रविदास, लक्ष्मण रविदास व सुखदेव रविदास को गिरफ्तार किया गया. उनलोगों के पास से 10 कीमती मोबाइल, 16 सिम कार्ड समेत कई दस्तावेज जब्त किया गया.
तेलंगाना व तमिलनाडु में दर्ज है साइबर ठगी का मामला
पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि इनके अन्य सहयोगियों द्वारा मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया जाता था, जिससे साइबर ठगी कर पैसा को अपने साथियों के खाता व वॉलेट में ट्रांसफर करते थे. साथियों द्वारा उक्त पैसा को निकाल कर 40 प्रतिशत काट कर शेष राशि उनलोगों को दी जाती थी. पकड़े गये तीनों अपराधियों में लक्ष्मण रविदास मूलत: पश्चिम बंगाल के हरिजन पाड़ा, नियामतपुर कुल्टी थाना का रहने वाला है. वर्तमान में वह पीठाकियारी में रह कर साइबर अपराध को अंजाम देता था. बताया कि इनके पास प्रतिबिम्ब पोर्टल में अपलोडेड एक सिम भी पकड़ाया है. इसके विरुद्ध तेलंगाना एवं तमिलनाडु में साइबर ठगी का मामला दर्ज है. इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार के फर्द बयान पर निरसा थाना में कांड संख्या 4/025, दिनांक 6.1.2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी में निरसा थानेदार मंजीत सिंह, साइबर थाना के विश्वजीत ठाकुर, कुन्दन कुमार सिंह, सुमन कुमार कंठ सहित निरसा एवं साइबर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है