– झरिया से तीन साइबर अपराधी पकड़ाये, खातों में एक करोड़ से अधिक के ट्रांजेक्शन का खुलासा

तीन साइबर अपराधी पकड़ाये

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 6:50 PM

विभिन्न बैंकों का एटीएम कार्ड, फर्जी सिम, यूनियन बैंक का पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पांच स्मार्ट मोबाइल जब्त, बनियाहीर का रहने वाला है सरगना रवि रंजन, हुसैनाबाद 10 नंबर से अन्य दो पकड़ाये झरिया. ऑन लाइन गेमिंग के जरिये लोगों को ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों ने पुलिस ने झरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से जब्त पासबुक में करीब एक करोड़ से ज्यादा का ट्रांजेक्शन मिला है. इसको लेकर झरिया थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में शनिवार को सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि बनियाहीर 10 नंबर निवासी रविरंजन ठाकुर कुछ लोगों के साथ मिलकर अपने घर में साइबर क्राइम करने की तैयारी कर रहा है. सिंदरी डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी दल ने छापेमारी कर रविरंजन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर किशोर कुमार सिंह, सुहैल अली अंसारी को झरिया के हुसैनाबाद 10 नंबर से गिरफ्तार किया. इस दौरान विभिन्न बैंकों का एटीएम, डेविड कार्ड-13, फर्जी सिम 12, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का पासबुक-01, चेकबुक-01, फोन पे का क्यूआर कोड-02, आधार कार्ड -01, पैन कार्ड-01, स्मार्ट मोबाइल फोन-5 जब्त किये गये. पुलिसिया जांच में अभी तक अभियुक्तों के खाता से करीब एक करोड़ से अधिक के लेनदेन का प्रमाण मिला है. गिरोह के मास्टर माइंड का राज्य तथा देश से बाहर रह कर ठगी कराने का पता चला है. छापेमारी में टीम में सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राउत, जोड़ापोखर थानेदार सह इंस्पेक्टर राजेश प्रकाश सिन्हा, झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, एसआइ सूरज कुमार यादव, बिट्टू कुमार, सौरभ कुमार, एएसआइ दुबराज उरांव व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. गिरफ्तार तीनों साइबर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version