बीआइटी सिंदरी में तीन दिवसीय टेक महोत्सव शुरू

बीआइटी मे टैक महोत्सव शुरू किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 11:52 PM

सिंदरी.

बीआइटी सिंदरी में तीन दिवसीय तकनीकी महोत्सव-2024 (टेक महोत्सव ) शुक्रवार से शुरू हो गया. आइएसटीइ बिट्स द्वारा आइटी बिल्डिंग में आयोजित इस टेक फेस्ट में प्रतिभागियों ने प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगायी. इसका उद्घाटन संस्थान निदेशक डॉ पंकज राय ने किया. निदेशक डॉ पंकज राय ने इसे भविष्य की योजनाओं में मील का पत्थर बताया. टीएंडपी सेल हेड डॉ घनश्याम ने कहा कि महोत्सव में प्रतिभागियों की क्रिएटिविटी प्रधानमंत्री के विकसित भारत में सहयोगी साबित होगा. स्मार्ट ग्रिड से लेकर ए आई संचालित सेवाओं तक प्रत्येक विचार ने आनेवाले कल के शहरी परिदृश्य को आकार देने में योगदान दिया. निर्णायकों की भूमिका में संस्थान के प्रो डॉ बीडी यादव, प्रो ओम प्रकाश और प्रो पीएन साहू शामिल थे. उद्घाटन समारोह में प्रो डॉ घनश्याम, प्रो आरके वर्मा, प्रो बीडी यादव, प्रो विनीत शेखर, प्रो अकरम, प्रो एससी दत्ता व प्रो इम्तियाज आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version