Dhanbad News: सीसीडब्ल्यूओ में कत्थक पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू
Dhanbad News:सीसीडब्ल्यूओ स्टील गेट (सेंट्रल कोल वाशरी ऑर्गेनाइजेशन) के सभागार में शुक्रवार से तीन दिवसीय कत्थक नृत्य कार्यशाला शुरू हो गयी.
अंतर्राष्ट्रीय कत्थक कलाकार विशाल कृष्ण महाराज देंगे स्थानीय कलाकारों को प्रशिक्षण. Dhanbad News:सीसीडब्ल्यूओ स्टील गेट (सेंट्रल कोल वाशरी ऑर्गेनाइजेशन) के सभागार में शुक्रवार से तीन दिवसीय कत्थक नृत्य कार्यशाला शुरू हो गयी. Dhanbad News:सीसीडब्ल्यूओ स्टील गेट (सेंट्रल कोल वाशरी ऑर्गेनाइजेशन) के सभागार में शुक्रवार से तीन दिवसीय कत्थक नृत्य कार्यशाला शुरू हो गयी. इसका उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त (बनारस घराना) के कत्थक कलाकार विशाल कृष्ण महाराज, राजेंद्र प्रसाद, सरसी चंद्रा, संतोष रजक, संजय चंद्रा, संजय सेनगुप्ता व वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला का आयोजन ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल, अनुभूति एक एहसास व सांस्कृतिक प्रशिक्षण केंद्र सीसीडब्ल्यूओ द्वारा किया गया है. प्रशिक्षण के दौरान कलाकारों को कत्थक की भाव भंगिमा, मुद्रा, ताल, तिहाई, तोड़ा, टुकड़ा की बारीकियां सिखायी जायेंगी. अंतिम सत्र में स्थानीय कलाकार नृत्य की प्रस्तुति देंगे. समापन के दिन कलाकारों को प्रशिक्षण प्रशस्ति पत्र विशाल कृष्ण महाराज देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है