धनबाद. डाढ़ी बाढ़ी मंदिर प्रांगण में श्री बजरंगबली की स्थापना के आठवीं वर्षगांठ पर तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया है. आचार्य पंडित चंद्रभूषण पाण्डेय के सानिध्य में मुख्य यजमान सुरेंद्र पाण्डेय और गीता पाण्डेय पूजा-अर्चना की. 13 जुलाई तक चलने वाले इस आयोजन के पहले दिन गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान जय श्री राम जय हनुमान का नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. श्री मंदिर प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरे उत्साह में नजर आए. इस मौके पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. संस्था के अध्यक्ष रामाधार पाण्डेय, सचिव राजू शर्मा , कोषाध्यक्ष राजू यादव, उप सचिव विश्वनाथ पाण्डेय, उपाध्यक्ष विजय यादव, पूर्व मुखिया सुरेश शाह, सामाजिक कार्यकर्ता परमानंद राय, राजेंद्र साह, पूर्व सरपंच शिवप्रसाद महतो , वार्ड सदस्य दामोदर पाण्डेय , सह कोषाध्यक्ष मिथिलेश पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय , रामेश्वर राय, दीपक पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय आदि ने हिस्सा लिया.
गोविंदपुर दुदानी कॉलोनी में महादेव मंदिर का भूमि पूजन :
गोविंदपुर दुदानी कॉलोनी में गुरुवार को महादेव मंदिर का भूमि पूजन विधि- विधान के साथ हुआ. समाज के सहयोग से यहां मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. इस अवसर पर डॉ यूएल विश्वकर्मा, दिनेश मंडल, संजय अग्रवाल, तालेबर महतो, गोउर दास, किरिटी भूषण रुज, ओमप्रकाश बजाज, बलराम साव, मनोज जायसवाल, शत्रुघ्न साव, नारायण सेन, शांतो दा, राखाल तिवारी, रॉकी चंद्रवंशी, सत्यनारायण साव, संजय भगत, मनोहर प्रसाद, प्रेम सिंह, राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है