तीन डिग्री और एक लॉ कॉलेज को मिली संबद्धता

बीबीएमकेयू में नये कुलपति की अध्यक्षता में शुक्रवार को संबद्धता समिति की बैठक हुई. इसमें विभिन्न कॉलेजों में नये काेर्स के संचालन को मंजूरी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 12:53 AM

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद की संबद्धता समिति ने शुक्रवार को तीन डिग्री और एक लॉ कॉलेज को संबद्धता प्रदान की. इनमें एक डिग्री कॉलेज को तीन सत्र के लिए, एक डिग्री कॉलेज और एक फार्मेसी कॉलेज को एक सत्र के लिए तथा एक लॉ कॉलेज को बीकॉम एलएलबी कोर्स के एक सत्र के संचालन को मंजूरी दे दी है. शुक्रवार को कुलपति प्रो रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन कोर्स के संचालन को मंजूरी दी गयी है. अब इन कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जायेगा, वहां से मंजूरी मिलने पर इनमें नामांकन शुरू किया जायेगा.

इन कोर्स के लिए मिली मंजूरी:

विवि की संबद्धता समिति ने बोकारो स्थित एचजीइए कॉलेज ऑफ फार्मेसी को सत्र 2024-28 में बैचलर इन फॉर्मेसी के संचालन के लिए संबद्धता बढ़ाने को मंजूरी दी है. बीडीए कॉलेज पिछरी बेरमो को बीसीए कोर्स के सत्र 2024-27 के संचालन की मंजूरी दी गयी है. इसके अलावा रणविजय स्मारक कॉलेज चास को बीसीए कोर्स के तीन सत्र 2024-27, 2025-28 और 2026-29 के लिए संबद्धता का विस्तार किया गया है. वहीं असर्फी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल एजुकेशन को सत्र 2024-29 के लिए नव संबद्धता प्रदान की गयी है.

बैठक में संबंधित विभागों के डीन, सिंडिकेट सदस्य डॉ विरेंद्र कुमार व डॉ कौशिक दास गुप्ता, एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ हिमांशु शेखर चौधरी, सीसीडीसी डॉ आरके तिवारी, समिति के मेंबर सेक्रेटरी व रजिस्ट्रार डॉ कौशल कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version