30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएनएमएमसीएच के कर्मी समेत तीन डेंगू पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, चिह्नित मरीजों के घर व आसपास में कंटेनमेंट सर्वे शुरू

धनबाद में पांव पसारने लगा डेंगू, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, चिह्नित मरीजों के घर व आसपास में कंटेनमेंट सर्वे शुरू धनबाद में डेंगू पांव पसारने लगा है. डेंगू सैंपल की एलाइजा जांच में हर दिन पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो रही है. शुक्रवार को एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डेंगू सैपलों की जांच में तीन लोगों के पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि हुई है. इसमें एक एसएनएमएमसीएच में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी शामिल है. वहीं दूसरा बरटांड़ स्थित मनोरम नगर का रहने वाला 24 वर्षीय युवक है. वह मुंबई में रहता है और कुछ दिन पहले ही धनबाद आया है. मुंबई से आने के बाद वह बुखार से पीड़ित है. बुखार कम नहीं होने पर उसने एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में जांच करायी. उसका एलाइजा जांच के लिए शुक्रवार को सैंपल लिया गया था. वहीं बुखार से पीड़ित तीसरा मरीज शुक्रवार को एसएनएमएमसीएच के ओपीडी पहुंचा था. चिकित्सकों की सलाह पर डेंगू जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था. इधर, जिले में लगातार डेंगू मरीजों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. डेंगू पॉजिटिव पाये गये मरीज के घर व आसपास में कंटेनमेंट सर्वे शुरू कर दिया गया है. बता दें कि एक माह में एक दर्जन से ज्यादा डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसमें ज्यादातर शहरी क्षेत्र के रहनेवाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें