20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : नवमी व दशमी को शहर में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक दर्जन घायल पहुंचे एसएनएमएमसीएच

तीन लोगों को गंभीर चोट आने पर रिम्स किया गया रेफर

नवमी व विजयादशमी में शहर के अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में घायल होकर एक दर्जन से ज्यादा लोग एसएनएमएमसीएच पहुंचे. इनमें से तीन लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. शुक्रवार, नवमी के दिन गोल बिल्डिंग से मेमको जाने वाली आठ लेन सड़क पर सरायढेला के कोलाकुसमा निवासी विजय मंडल (32) व रघु मोदक (29) घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को एसएनएमएमसीएच पहुंचाया. इसके अलावा शुक्रवार को बैंकमोड़ में हुई सड़क दुर्घटना में केंदुआ के रहने वाले विजय अग्रवाल (42) व सुभाष साव (48) घायल हो गये. दोनों को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इनके अलावा विजयादशमी में बलियापुर रोड में दो बाइक की आपस में टक्कर हो गयी. इसमें पांच लोग घायल हुए है. घायलों में आमझर निवासी राजेश कुमार (16), मुक्तेश्वर कुमार (17) व तेलीपाड़ा निवासी चंदन बास्की (24), चिंटू गिरी व एक अन्य शामिल है. घटना के बाद सभी को एसएनएमएमसीएच लाया गया. चंदन बास्की, राजेश कुमार व एक अन्य की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. इसके अलावा गोविंदपुर में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों को एसएनएमएमसीएच लाया गया था. प्रथमिक उपचार कराने के बाद परिजन सभी घायलों को दूसरे अस्पताल ले गये.

दुर्घटना में ससुर व दामाद घायल, अस्पताल में भर्ती :

निमियाघाट में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार ससुर व दामाद घायल हो गये. इलाज के लिए दोनों को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना शाम के लगभग पांच बजे की है. बगोदर के दामा निवासी जनार्दन साव अपने दामाद दीपक शर्मा के साथ भेंडरा बालाडीह बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान निमियाघाट के समीप उनकी बाइक को अज्ञात कार ने पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना के बाद दोनों दूर जा गिरे. जनार्दन साव को सिर, चेहरे समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आयी है. एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी में दोनों का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें