25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू लदे तीन हाइवा जब्त, दो चालक समेत तीन गिरफ्तार

गोविंदपुर पुलिस एवं जिला खनन विभाग की टीम ने की छापेमारी

प्रतिनिधि, गोविंदपुर.

गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद एवं खान निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक के नेतृत्व में पुलिस ने बरवापूर्व, दलदली रोड स्थित हेरिटेज पब्लिक स्कूल के सामने से बालू लदे तीन हाइवा जब्त किये. डीएसपी शंकर कामती ने रविवार को गोविंदपुर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार प्रातः दलदली रोड से अवैध बालू लदे तीन हाइवा ( जेएच10 एजे/3668, जेएच09 टी/9186 एवं जेएच10एके/0847) को जब्त किया. दो हाइवा चालक आबुल अंसारी, पिता स्व. काबिल अंसारी एवं शमीम अंसारी, पिता आबुल अंसारी (दोनों सहराज गांव निवासी) को मौके से गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक चालक भाग निकला. पुलिस ने मौके से बालू कारोबारी के लिए मुखबिरी करने वाले ऊपर बाजार गोविंदपुर निवासी मो. कमरूजमा, पिता अब्दुल्लाह को भी ब्रेजा कार (जेएच 10 सीएफ/2208) के साथ गिरफ्तार किया है. वह बालू कारोबारी को पुलिस की गतिविधियों से अवगत कराता था. पुलिस ने घटनास्थल से एक स्विफ्ट कार (जेएच 10 सीएस/ 6173) भी जब्त किया है. यह कार देखरेख के लिए हाइवा के साथ चल रही थी. डीएसपी ने बताया कि छापेमारी में जिला खनन विभाग की टीम भी शामिल थी. प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद, दिनेश प्रसाद मेहता, लक्ष्मी नारायण महतो, विजय कुमार श्रीवास्तव व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. इस संबंध में भादवि की धारा 379 खान एवं खनिज विकास के विनिमय अधिनियम 1957 की धारा 4 झारखंड मिनिरल्स और माइंस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कांड के अनुसंधान की जिम्मेदारी अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद मेहता को दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें