बागडिगी कोलियरी धौड़ा में तीन आवास गिरे, नौ मवेशी दबे, एक गाय की मौत
घर गिरे, मवेशी की मौत
बीसीसीएल लोदना क्षेत्र की बागडिगी कोलियरी धौड़ा निवासी ललन भगत का आवास मंगलवार की देर रात गिर गया, जिससे लोग लोग-बाल बाल बचे. श्री भगत का पुत्र बीसीसीएलकर्मी है. उनकी गोशाला की दीवार व एसबेस्टस गिरने से छह दुधारू गाय व उनके तीन बच्चे दब गये. उनमें एक गाय की मौत मौके पर हो गयी. उसके बगल के गोपाल हाड़ी का घर गिर गया. उसमें कोई नहीं था. लोगों ने बुधवार को गाय की मौत होने पर प्रबंधन से मुआवजा की मांग की. घटना के समय गृहस्वामी ललन भगत घर पर नहीं थे.जानकारी पाकर जनता श्रमिक संघ के छोटू सिंह, बबलू भगत, मोहन पांडेय, मनोज सिंह, रमेश पासवान मौके पर पहुंचे. उन्होंने एसबेस्टस में दबे मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला. सुरक्षा कारणों से काटी गयी बिजली आपूर्ति को बहाल की गयी. सूचना पाकर लोदना कोलियरी प्रबंधक एस शील व सुरक्षा अधिकारी डीके मीणा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान लोगों ने उनसे मुआवजा देने की मांग की. देवप्रभा के निदेशक कुंभनाथ सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पुनर्वास को ले अधिकारियों से बात की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है