Dhanbad News : 10 नाबालिग समेत 14 को ले जा रहे तीन मानव तस्कर धनबाद स्टेशन से गिरफ्तार

सीआइबी व आरपीएफ ने दो दिनों की कार्रवाई में इन्हें पकड़ा, नाबालिगों का चाइल्ड लाइन के हवाले किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 2:01 AM

मानव तस्करी कर काम कराने के लिए दक्षिण भारत ले जाये जा रहे 10 नाबालिगों समेत 14 लोगों काे क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (सीआइबी) और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू किया है. इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा है. नाबालिगों को रेल चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है. पकड़े गये आरोपियों को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है. रेल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

दो बाल तस्कर पकड़ाये :

गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद स्टेशन से शुक्रवार को दो बाल तस्करों को गिरफ्तार किया है. छह नाबालिगों को बरामद किया गया है. इसमें मदनडीह के एक, चिरूडीह के तीन, नवादा के दो नाबालिग हैं. सभी को चाइल्ड हेल्प डेस्क को सुपुर्द किया गया है. वहीं पकड़ाये बाल तस्करों में गया निवासी संजय चौधरी और भूली निवासी निहाल खान है. दोनों सभी बच्चों को चेन्नई में काम कराने के लिए ले जा रहा थे.

चार नाबालिग समेत आठ लोग रेस्क्यू किये गये :

टीम ने शनिवार को 11 बजे प्लेटफॉर्म संख्या सात से चार नाबालिग समेत आठ लोगों को रेस्क्यू किया है. वहीं इन्हें लेकर जा रहे अवधेश मांझी को गिरफ्तार किया गया है. अवधेश आमस गया का रहने वाला है. उसने बताया कि राजमुंदरी आंध्र प्रदेश में एक कन्स्ट्रक्शन कंपनी में राजमिस्त्री तथा मुंशी का काम करता है. कंपनी द्वारा मांगे जाने पर मजदूरी के लिए सभी को लेकर जा रहा था. शुक्रवार की रात 10 बजे सभी धनबाद स्टेशन पहुंचे थे. शनिवार को राजमुन्दरी जाने के लिए टीटीइ से टिकट बनवाया. एलेप्पी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. बरामद लोगों में आमस गया निवासी हरेन्द्र भुइयां, कौशलेन्द्र मांझी, रवींद्र भुइयां, गुरारू गया निवासी अभिषेक कुमार के अलावा कसमा औरंगाबाद के तीन और आमस गया के एक नाबालिग हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version