Dhanbad News: छापेमारी में तीन किलो गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार
पुलिस की एंटी क्राइम चेकिंग में गांजा के साथ एक युवक पकड़ाया. पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया.
धनबाद.
सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी के नेतृत्व में पुलिस ने विशेष एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने शनिवार की रात आइएसएम गेट के पास चेकिंग के दौरान एक हीरो होंडा बाइक (जेएच 10 सीटी 9042) को जांच के लिए रोका. तलाशी लेने पर पुलिस को डिक्की में 2.50 ग्राम गांजा की 27 पुड़िया मिलीं. बाइक चालक कोलाकुसमा निवासी अमित कुमार झा (25 वर्ष) ने पूछताछ में बताया कि वह कतरास मोड़ से गांजा खरीदता है. पुलिस ने अमित की निशानदेही पर कतरास मोड़ स्थित अशोक सिंह के किराये के कमरे पर छापा मारा. वहां से बच्चा यादव (55 वर्ष) व अशोक सिंह (54 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों के पास से पुलिस ने तीन किलो गांजा बरामद किया है. पूछताछ में बच्चा यादव ने बताया कि वह बाहर से गांजा मंगवाकर अशोक सिंह को बेचने के लिए देता था. अशोक सिंह के कमरे में गांजा रखा जाता था. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों के खिलाफ अवैध गांजा खरीदने और बेचने के आरोप में सरायढेला थाना कांड संख्या 10/25, धारा 20 (बी) (बी)/22 (बी) अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है