तोपचांची थाना क्षेत्र के तांतरी, श्रीरामपुर, सिंहदाहा, मतारी, प्रधानखंता पंचायत इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए ग्रामीणों ने रात में पहरेदारी शुरू कर दी है. सोमवार की रात तोपचांची थाना क्षेत्र की प्रधानखंता पंचायत के बरवाडीह गांव में एलआइसी एजेंट सरयू केवट के घर से चोरों ने नकद तीन लाख रुपये और जेवरात चोरी कर ली. भुक्तभोगी सरयू केवट ने बताया कि घर में पंखा खराब होने के कारण परिवार के सदस्य आगे के कमरे में सोये थे. देर रात नींद खुलने पर देखा कि पीछे के कमरे छह-सात लोग निकल रहे थे. चोर दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे थे. चोरों ने अलमारी व बक्सा का ताला तोड़ कर नकद दो लाख हजार रुपये, पांच सौ ग्राम चांदी के बिस्कुट, तीन जोड़ी पायल, कागजात आदि चोरी कर ली. वहीं सिंहदाहा मोहलीडीह स्थित रानीडीह निवासी पंकज पांडेय के घर से पिछले गुरुवार की रात चोरों ने दो लाख के सामान चोरी कर ली थी. इस संबंध में भुक्तभोगियों की शिकायत पर तोपचांची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है