24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : धनबाद से कुंभ स्नान करने जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की हादसे में मौत

यूपी के भदोही में हुई दुर्घटना, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल, टायर पंक्चर होने के चलते सड़क किनारे खड़ी थी गाड़ी, अज्ञात वाहन ने स्कॉर्पियो में मारा धक्का, देवर-भौजाई ने मौके पर तोड़ा दम, अस्पताल में हुई तीसरी मौत

धनबाद के बरटांड़ से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत यूपी के भदोही के निकट सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की रात हो गयी. मृतकों की पहचान कामेश्वर पांडेय के पुत्र दिलीप पांडेय (38 वर्ष), बड़ी पुत्रवधू आशा देवी (36 वर्ष), बेटी अंजनी देवी के रूप में की गयी. हादसे में कामेश्वर पांडेय, उनकी पत्नी, बेटा प्रदीप पांडेय और पोती ज्योति कुमारी व तनु कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं. परिवार मूलत: गया जिले के शेरघाटी के मिश्रा टोला का रहनेवाला है. प्रदीप पांडेय धनबाद में सीपीडब्ल्यूडी में क्लर्क हैं. परिजनों के अनुसार, शुक्रवार की शाम स्कॉर्पियो में सवार होकर पूरा परिवार प्रयागराज के लिए निकला था. भदोही के पास उनकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया. इसके बाद गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ी कर उसमें सवार कुछ लोग ठीक करवाने नीचे उतरे थे. इसी दौरान पीछे की ओर से तेज गति से आ रहे एक वाहन ने स्कॉर्पियो में धक्का मार दिया. घटना में देवर-भौजाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि कामेश्वर की पुत्री अंजनी की मौत बीएचयू में इलाज के दौरान हो गयी. वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए बीएचयू में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना के बाद परिवार व रिश्तेदारों में मातम का माहौल है. तीनों के बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था. सूचना मिलने के बाद धनबाद और शेरघाटी में रहनेवाले परिवार के अन्य सदस्य वाराणसी के लिए निकल गये हैं.

हटिया महावीर मंदिर में पुजारी थे दिलीप :

दिलीप पांडेय हीरापुर हटिया स्थित महावीर मंदिर में पुजारी थे. इससे पूर्व कुछ दिनों तक उन्होंने कोर्ट रोड स्थित जेबीवीएनएल के डिवीजन कार्यालय में आउटसोर्स एजेंसी के मातहत अपनी सेवा प्रदान की थी. दिलीप की मौत की सूचना पर हटिया में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें