अपग्रेड हाइस्कूल करमाटांड़ में तीन पिंक बूथ बनाये गये

लोकसभा चुनाव को लेकर बलियापुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय करमाटांड़ में तीन पिंक बूथ (महिला बूथ) बनाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 3:45 PM

बलियापुर.

लोकसभा चुनाव को लेकर बलियापुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय करमाटांड़ में तीन पिंक बूथ (महिला बूथ) बनाये गये हैं. इसमें महिला पोलिंग पार्टी के साथ महिला सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि करमाटांड़ के मतदान केंद्र संख्या 241, 242 व 243 को महिला बूथ (पिंक बूथ) बनाया गया है. पिंक बूथों पर साज-सज्जा के अलावा पीने के लिए स्वच्छ पानी, मतदाताओं के लिए बैठने की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं रहेगी. इधर, बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने मतदान को लेकर बीडीओ ने बैठक कर मतदाता पर्ची वितरण की समीक्षा की. उन्होंने बीएलओ व सुपरवाइजर को सभी मतदाताओं को समय से पहले वोटर पर्ची वितरण करने का निर्देश दिया.

बच्चों ने की अपील : सभी काम छोड़ कर पहले करें मतदान

बरवापूर्व.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड़काबाद के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान बच्चों ने अपने माता-पिता को पत्र लिखकर 25 मई को सभी काम छोड़कर पहले मतदान करने की अपील की. प्रधानाध्यापक ललित कुमार मिश्र ने बच्चों को अपने माता-पिता व आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version