14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम मशीन में टेप चिपका कर कोलकर्मी का तीन हजार रुपये निकाला

लोयाबाद के मदनाडीह स्थित एसबीआइ की एटीएम में हुई घटना

लोयाबाद के मदनाडीह स्थित एसबीआइ की एटीएम में हुई घटना

लोयाबाद.

शातिर ठगों ने मदनाडीह स्थित एसबीआइ की एटीएम मशीन में टेप चिपका कर मंगलवार को बीसीसीएलकर्मी रामेश्वर बेलदार को तीन हजार रुपये का चूना लगा दिया. लोयाबाद में एटीएम में टेप चिपका कर पैसे उड़ाने की यह चौथी घटना है. भुक्तभोगी रामेश्वर बेलदार तेतुलमारी का रहने वाला है. उसने बताया कि बताया कि पूर्वाह्न करीब 10 बजे मदनाडीह स्थित एटीएम पैसे निकालने गया था. मशीन में कार्ड डाल कर तीन हजार रुपये निकासी का प्रोसेस किया, लेकिन एटीएम से पैसा बाहर नहीं निकला. वहां से निकल कर कुछ ही दूर गया था, कि मोबाइल पर पैसे निकासी का मैसेज आ गया. इसके बाद भागे-भागे एटीएम मशीन में पहुंचा, तो उसमें टेप चिपका हुआ था. उन्होंने बताया कि शातिर अपराधियों ने मशीन में टेप चिपका कर पैसे निकाल लिया.

ठगों का शिकार होने से एक व्यक्ति बचा :

इसी घटना के कुछ देर बाद एक अन्य व्यक्ति एटीएम पहुंचा और छह हजार रुपये निकासी के लिए प्रोसेस किया, लेकिन पैसे बाहर नहीं निकला. इसी दौरान उसने मशीन में टेप चिपका देखा. उसने टेप हटाया, तो एटीएम से पैसे निकल गया. इस तरह वह ठगों का शिकार होने से बच गया. इससे पहले 14 अप्रैल को एटीएम में टेप चिपका कर दीपक कुमार का 5000 हजार रुपये ठगों ने उड़ा लिया था. दो अप्रैल को बांसजोड़ा निवासी बीसीसीएलकर्मी अरहम अंसारी का एटीएम कार्ड बदल कर 40 हजार रुपये तथा 16 मार्च को कोलकर्मी उस्मान मियां का कार्ड बदल कर ठगों ने 33 हजार रुपये उड़ा लिये थे. लोगों का कहना है कि शातिर ठग एटीएम मशीन के आसपास मंडराते रहते हैं और मौका मिलते ही घटना को अंजाम दे देते हैं. सीसीटीवी फुटेज की जांच से ऐसे ठग पकड़े जा सकते हैं. इस मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें