Dhanbad News : तीन हजार से अधिक सैलानी पहुंचे बिरसा मुंडा पार्क, संडे को बनाया फन डे
कुछ लोग अपने परिवार, तो कुछ अपने दोस्तों के साथ पार्क आये थे. ट्रॉय ट्रेन की सवारी की और झूले का लुत्फ उठाया.
नववर्ष के आगमन को लेकर हर तरफ मस्ती व जश्न का माहौल है. क्लब, पार्क व पिकनिक स्पॉट पर लोग जुटने लगे हैं. खूब मस्ती कर रहे हैं. बिरसा मुंडा पार्क में रविवार को 3066 लोग पहुंचे. संडे को फन डे के रूप में मनाया. कुछ लोग अपने परिवार, तो कुछ अपने दोस्तों के साथ पार्क आये थे. ट्रॉय ट्रेन की सवारी की और झूले का लुत्फ उठाया. आज सुबह 10 बजे से ही पार्क में भीड़ जुटने लगी. शाम सात बजे तक पार्क में भीड़ थी. दूसरी ओर वाइल्ड वादी फ्लॉवर पार्क का भी लोगों ने खूब इंज्वाय किया. रंग-बिरंग फूलों के साथ सेल्फी ली और पक्षियों के साथ कुछ पल बिताये. जिपलाइन का भी लुत्फ उठाया. बिरसा मुंडा पार्क में रविवार को एक लाख 18 हजार 960 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. दूसरी ओर गोल्फ ग्राउंड में आज 5605 रुपये व राजेंद्र सरोवर में 3280 रुपये का राजस्व नगर निगम को प्राप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है