28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– न प्रबंधन को है मतलब और न पुलिस की है नजर : धर्माबांध में लोहे से बनाये गये अस्थायी पुल के तीन ट्रक माल ले भागे तस्कर

लोहे के बनाये गये अस्थायी पुल को काट कर ले गये लोग

बीसीसीएल के लोहे के पुल अस्थायी पुल को तोड़ कर बनाया जा रहा है नया पुल. तेतुलिया में लोगों ने ट्रकों को रोका, तो मामले का हुआ खुलासालोहे को स्थानीय लोगों ने कब्जा कर लोहा गोदाम संचालक को बेच दिया

कतरास.

धर्माबांध ओपी के ठीक सामने विशेष प्रमंडल धनबाद की ओर से करीब दो करोड़ की लागत से नया पुल का निर्माण हो रहा है. काम भी जोर-शोर से किया जा रहा है. यहां पहले बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की ओर से नदी पार करने के लिए लोहे का अस्थायी पुल बनाया था. उस वक्त धर्माबांध कोलियरी नदी पार ही चला करती थी. कोलियरी अरसे पहले बंद हो गयी है. नया पुल 30 मीटर लंबा व 8450 मीटर चौड़ा बनेगा. पुल बनाने के लिए मशीन से बीसीसीएल के लोहे को काट दिया गया. लेकिन, उस लोहे पर तस्कर की नजर पड़ गयी. तस्कर काटे गये करीब तीन ट्रक लोहा वहां से ले गये. बताया जाता है कि लोहे को धारकिरो के तिवारी नामक लोहा गोदाम संचालक उसे ट्रक से रात में अपने डिपो ले गया. रामनवमी के दिन तेतुलिया में कुछ युवकों ने ट्रक को रोक दिया तो काफी हो-हंगामा हुआ. बाद में लोहा डिपो संचालक यहां पहुंचा और मामले को सलटाया. यही नहीं, नदी में खुदाई करने से निकल रहे कोयले को भी लोग चुन-चुन कर घरों में जलावन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. लाखों का लोहा खपा दिया गया, लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. लोहा खपाने की बाबत यहां काम कर रहे संवेदक के कर्मियों ने बताया कि उसे पुल का बनाने का काम मिला है. लोहे को जब काट दिये, तो कुछ लोगों ने उसे अपने कब्जे में कर लिया. इसमें हमलोग क्या कह सकते हैं. इस संबंध में धर्माबांध ओपी प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि लोहा चोरी की सूचना किसी ने नहीं दी है. न ही कोई जानकारी है. ऐसे में कैसे क्या किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें