इसीआरकेयू जोनल युवा कमेटी में धनबाद रेल मंडल के तीन कर्मी बने पदाधिकारी

पटना में हुआ युवा कमेटी के लिए पदाधिकारियों का चयन

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 12:24 AM

संवाददाता,

धनबाद

. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के पटना में हुए जोनल युवा कमेटी के पदाधिकारियों के चयन में धनबाद रेल मंडल के तीन कर्मचारियों को पदाधिकारी बनाया गया है. इनमें धनबाद में पदस्थापित विश्वजीत मुखर्जी को संगठन मंत्री, गोमो से दिलशाद आलम को उपाध्यक्ष तथा बरकाकाना के अमर कुमार सिंह को संयुक्त सचिव बनाया गया है. यह जानकारी मीडिया प्रभारी एनके खवास ने दी है. यूनियन के अपर महामंत्री मो. जियाऊद्दीन ने बताया कि शनिवार को पटना में इसीआरकेयू की जोनल युवा कमेटी के लिए नये पदाधिकारियों का चयन किया गया. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष डीके पाण्डेय व संचालन इसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने किया. मौके पर इसीआरकेयू के समस्त केंद्रीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

भविष्य के लिए नेतृत्वकर्ता कर रहा तैयार यूनियन :

भविष्य के नेतृत्व तैयार करने के उद्देश्य से जोनल युवा कमेटी का गठन किया है. शाखा स्तर के सक्रिय सदस्यों को जोनल युवा कमेटी के पदाधिकारियों के रूप में चुना गया है. यूनियन के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल पीएनएम प्रभारी मो जियाउद्दीन ने आह्वान किया कि भविष्य के नेतृत्व के लिए युवा रेलकर्मी आगे आयें और अपनी उचित मांगों व अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करें. जोनल युवा कमेटी में इन सदस्यों के चुने जाने पर इसीआरकेयू के केंद्रीय पदाधिकारी, शाखा मंत्री आरके सिंह, एनके खवास, परमेश्वर कुमार, बीके दुबे, पीके सिन्हा, रूपेश कुमार, जेके साव, चंदन कुमार शुक्ला, बीके साव, बीबी सिंह, इंद्र मोहन सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version